उत्तरप्रदेश: बरेली में नवनिर्वाचित प्रधान की गोली मारकर हत्या
बरेली : कैंट क्षेत्र के परेगमा गांव में चुनावी रंजिश के चलते नवनिर्वाचित प्रधान की गोली मारकर हत्या कर दी गई। सरेशाम हुई इस वारदात के बाद में इलाके में हड़कंप मच गया। बताया जा रहा है कि पहली बार प्रधानी का चुनाव जीते इशहाक पर बाइक सवार बदमाशों ने ताबड़तोड़ गोलियां बरसा दीं, इससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। वारदात को अंजाम देने के बाद आरोपी फरार हो गए। वहीं पुलिस मौके पर छानबीन में जुटी है। अधिकारियों के मुताबिक आज दिनांक 20.05.2021 को थाना कैण्ट क्षेत्रान्तर्गत ग्राम परगवां में मौजूदा ग्राम प्रधान मो0 इसहाक रिजवी पुत्र मो0 इश्तियाक निवासी ग्राम परगवां उम्र लगभग ( 30-32 वर्ष ) जाति- मुस्लिम की परगवां उमरसिया बाग समय लगभग ( 06.45 बजे से 07.00 बजे के मध्य ) के पास गोली मारकर हत्या कर दी गयी है । एसएसपी रोहित सिंह सजवाण ने बताया कि प्रथम दृष्टया तीन गोली ( 315 बोर) की शरीर में लगना प्रतीत हो रहा है । मृतक के शव को सील सर्व मुहर कर पंचायतनामा की कार्यवाही कर पोस्टमार्टम हेतु भिजवाया जा रहा है । मौके पर उच्चाधिकारीगण मौजूद है एवं मौके पर शान्ति व्यवस्था बनी हुई है । मृतक की पत्नी द...