1000 के चक्कर में नगरपालिका पर उमड़ रही भीड़।
बुलन्दशहर जिले के सिकन्दराबाद तहसील में इन दिनों काफी कुछ बदला हुआ है,सिकंदराबाद में नगरपालिका पर 1000 रुपए के लिए लोगों की भीड़ उमड़ रही है।
1000 रुपए के लिए नगरपालिका में फार्म भरे जा रहे हैं, जिसके चलते लोक डाउन का उल्लंघन हो रहा है, क्योंकि भारी संख्या में लोग नगरपालिका पर एकत्र हो रहे हैं , जिससे सोशल डिस्टेंसिंग के दावे फ्लॉप हो रहे हैं।
नगर पालिका कर्मी भी इस ओर कोई ध्यान नहीं दे रहे। एसडीएम मूकदर्शक बने हुए हैं, क्योंकि यदि इसी प्रकार नगर पालिका में भीड़ बढ़ती रही तो लोकडाउन का उल्लंघन जारी रहेगा।
लोगों का कहना है कि एसडीएम को दिशा निर्देश देने चाहिए कि सोशल डिस्टेंसिंग बनाए रखते हुए फार्म भरे जाएं तथा इन फार्मो को नगर पालिका कर्मी द्वारा लिया जाए।
सलाम इंडिया के लिए सुधीर तेवतिया की रिपोर्ट।