बुलन्दशहर:बच्चो को बार-बार हाथ धोने के लिए करें प्रेरित।

 



सिकन्द्राबाद: शिव आरोग्य नर्सिंग होम के संचालक एवं युवा चिकित्सक डा.अमित अधाना ने बताया कि लॉकडाउन का पूरी तरह से पालन करें और घर पर ही रहें। अपने आस-पास स्वच्छता का विशेष ध्यान रखें।


इन दिनों बच्चों को हाथों की स्वच्छता के बारे में विशेष तौर पर जागरूकता  पर ध्यान देने की आवश्यकता है। बच्चों को बार-बार हाथ धोने के लिए प्रेरित करते रहें। परिजन उनके साथ दोस्ताना व्यवहार करें और उन्हें खेल-खेल में हाथ धोने के लिए प्रेरित करें। बच्चो की इम्युनिटी पावर बढ़ाने के लिए उन्हें पोषण आहार का सेवन कराते रहें। उनको घर रहने के लिए प्रोत्साहित करते रहें।


देश दुनिया समाज को जागरूक करने के लिए अगर आप भी कर रहे हैं कोई सराहनीय पहल...


या कर रहे हैं कोई ऐसा कार्य जिससे जुड़ा हो आमआदमी का सरोकार ...


तो हमसे जुड़ें...


सलाम इंडिया के लिए सुधीर तेवतिया की  रिपोर्ट।


9760586908


सौरभ कुमार सिंह ...9058323237