बुलन्दशहर एसडीएम डॉक्टर सदानन्द गुप्ता ने जानिए कहां औऱ क्यों सम्भाला माइक।


 


लॉकडाउन की वजह से जहां बाजार बंद हैं, वहीं आवश्यक घरेलू सामान की दुकानों को कुछ मोहलत दी गई है, तो वहीं दूसरी तरफ सब्जी मंडी में भी लगातार मिल रही शिकायतों के बाद अब जिला प्रशासन सख्त हो चला है।


   एसडीएम सदर डॉ सदानंद गुप्ता ने बुलंदशहर के लाल ताला स्थित फल एवं सब्जी मंडी में पहुंचकर सभी दुकानदारों को सख्त हिदायत दी कि सभी अपनी दुकानों पर रेस्ट  लिस्ट चस्पा  कर ये सुनिश्चित करें कि वो बाजार में उचित मूल्य में सामान की बिक्री कर रहे हैं, साथ ही उन्होंने यह भी हिदायत दी कि अगर किसी ने घटतोली या वाजिब दाम से अधिक पैसे किसी सब्जी या फल  के  वसूले  तो ऐसे लोगों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी ।



इस मौके पर एसडीएम सदर स्वयं ही माइक लेकर दुकानदारों को आगाह करते नजर आए , एसडीएम  सदर डॉक्टर सदानंद गुप्ता ने सलाम इंडिया से बातचीत करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के आह्वान के बाद देश में कोरोना वायरस के संक्रमण से बचाव के लिए सरकार एहतियात बरत रही है, जिसमें हम सभी को बढ़-चढ़कर जागरूक नागरिक के तौर पर अपना  सहयोग करना चाहिए और लोगों को बेवजह अपने घरों से नहीं निकलना चाहिए ।


एसडीएम सदानंद गुप्ता ने कहा कि उन्होंने सब्जी मंडी में सभी फल व सब्जी विक्रेताओं से दुकानों पर सब्जियों   व फलों के दाम की रेत लिस्ट लगाने के बारे में सभी को निर्देशित किया है ,साथ ही उन्होंने आगाह भी किया कि किसी भी तरह से   ऐसे समय में कहीं से अगर कोई शिकायत अधिक पैसे वसूलने की या घटतौली की मिली तो ऐसे दुकानदारों को ध्यान रहे कि कठोर कार्रवाई की जाएगी,



उन्होंने कहा कि सब्जी मंडी में जितने भी शॉपकीपर्स हैं उन्हें ग्राहकों को किस तरह से सामान देना है जो कोई दिक्कत किसी को न हो इस बारे में भी डिस्टेंस के बारे में जागरूक कर दिया गया है।


 


सलाम इंडिया के लिए सौरभ कुमार सिंह की रिपोर्ट।


9058323237