बुलन्दशहर:कोरोना वायरस के संक्रमण से बचाव को आगे आये युवा।
कोरोना वायरस के संक्रमण से बचाव के लिए देश-दुनिया में तमाम कोशिशें की जा रही हैं, तो वहीं जन जागरूकता अभियान भी चलाए जा रहे हैं जिसमें सरकारें भी पूरा सहयोग कर रही हैं तो वहीं बुलंदशहर जिले के गुलावठी ब्लाक अंतर्गत कुरली गांव से एक अनोखी पहल ग्रामीणों के द्वारा की गई है ।
यहां एक स्वयंसेवी संस्था के जरिए गांव के कुछ युवाओं ने पूरे गांव को घंटों मशक्कत करके सैनिटाइज किया और साथ में ग्रामीणों को घर में रहने के बारे में जानकारी देते हुए कोरोनावायरस से बचाव के लिए जागरूक किया इस दौरान युवाओं में खासा उत्साह था तो वहीं ग्रामीणों ने भी संस्था से जुड़े लोगों से प्रेरित होकर उनकी बातों को ध्यान पूर्वक सुना।
इस दौरान विशेष तौर से युवाओं ने गांव को सैनिटाइज करने में खासी मशक्कत की जिसमें ग्रामीणों ने भी सहयोग किया विशेष तौर से युवाओं कोरोना से बचने के नियमों का पालन करते हुए व संस्था के सदस्यों ने आपस में चंदा इकट्ठा कर संपूर्ण गांव कुरली को सैनिटाइज किया, जिसमे विशेष तौर पर शिवा सोलंकी, चौधरी पंकज सोलंकी, चौधरी गौरव रावत, ने महत्वपूर्ण भूमिका अदा की।
इस मौके पर संस्था के बाकी सदस्य सरेश, कपिल सौलंकी , चौधरी सुबोध सौलंकी , चौधरी सत्येंद्र रावत , ऋषि वर्मा , पवन मेहरा , गौरव डागर, राजीव शर्मा , कुलदीप रावत , रवि कुमार , लवी कुमार , जगदीश कुमार व संस्था से जुड़े अन्य लोगों ने भी सहयोग किया।युवाओं ने बताया कि सभी ने एकजुट होकर यह निर्णय लिया है कि आने वाले रविवार यानी 29 मार्च को एक बार फिर पूरे गांव को कोरोना से बचाने के लिए मुहिम चलाई जाएगी।
गांव देहात से लेकर खेत खलियान तक...
खेत खलियान से लेकर देश-दुनिया तक....
तमाम खबरों से होता है आम से खास तक को सरोकार...
हमसे जुड़ें और देश को जागरूक करने में अपनी सहभागिता निभाएं...
सलाम इंडिया परिवार का हिस्सा बनने के लिए संपर्क करें।
सलाम इंडिया को है ...कर्मयोगियों की तलाश ,आप भी जनजागरण का बनें हिस्सा....
सलाम इंडिया से कैसे जुड़ेें नीचे दिए नम्बर पर वाट्सअप कर लेे सकते हैं अधिकतम जानकारी।
सौरभ कुमार सिंह ,
न्यूज़ कॉर्डिनेटर (राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र दिल्ली व उत्तर प्रदेश।)
9058323237