बुलन्दशहर:कोरोना वायरस से सुरक्षित रहते हुए आगे बढ़ने को एसएसपी ने पुलिसकर्मियों को दी ये सामग्री।

नोवेल कोरोना वायरस-19 संक्रमण से बचाव के लिए बुलन्दशहर एसएसपी संतोषकुमार  सिंह के द्वारा बुलन्दशहर-गढ़ रोड़ पर  मंगलवार को भ्रमण  किया गया,इस दौरान  ड्यूटी पर तैनात रहे  सभी पुलिसकर्मियों को सैनिटाइजर, मास्क व साबुन आदि  सामान  भी वितरित किया गया





बुलन्दशहर में  मंगलवार को एसएसपी ने पुुलिस  कर्मियों
कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए मास्क सेनिटाइजर साबुन समेत अन्य आवश्यक सामग्री वितरित की गई।



एसएसपी संतोष कुमार सिंह ने पुलिसकर्मियों को आगाह किया कि अपने कर्तव्यों का अच्छे से निर्वहन करें  उन्होंने कहा कि पुलिस को न केवल जनता की विभिन्न समस्याओं का समाधान करना  होता है बल्कि स्वयं को भी कोरोना वायरस संक्रमण से सुरक्षित रखना है। 



वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक बुलंदशहर  संतोष कुमार सिंह द्वारा लाॅकडाउन का शत-प्रतिशत अनुपालन सुनिश्चित कराने हेतु बुलन्दशहर-गढ़ रोड़ पर भ्रमण के दौरान विभिन्न चौराहों,तिराहों,पिकेट,पीआरवी,फैन्टम,थानों व चौकी पर ड्यूटीरत पुलिसकर्मियों को कोरोना वायरस संक्रमण से बचाव हेतु पर्याप्त मात्रा में सैनिटाइजर, साबुन,  व वॉशेबल मास्क  जिनको कर्मचारीगण साबुन, डिटजेंट पाउडर से अच्छी तरह धोकर बार-बार प्रयोग कर सकेंगे आदि सामान वितरित किया गया।



साथ ही वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक बुलन्दशहर द्वारा पुलिसकर्मियों को यह भी निर्देश दिए गए कि लॉकडाउन का शतप्रतिशत पालन सुनिश्चित हो तथा इस आपदा की घडी में स्वयं को सुरक्षित रखते हुए अपने कर्तव्यों का निवर्हन करें एवं जनसेवा के कार्य में अपनी योग्यता को सार्थक साबित करें। पुलिस टीमों द्वारा लगातार गांव-गांव व मोहल्लों में जाकर लाउडस्पीकर  के माध्यम सें आमजन को कोरोना वायरस संक्रमण से बचाव व लाॅकडाउन नियमों का पालन करने एवं सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने हेतु जागरूक किया जा रहा है।



लॉकडाउन के बाद से पुलिस की जबावदेही भी बढ़ गयी है ,जिस वजह से संक्रमण से बचने को तमाम व्यवस्था यहां की जा रही हैं । 


सलाम इंडिया के लिए सौरभ कुमार की रिपोर्ट।


9058323237


9236038222