बुलन्दशहर:कोरोना वायरस के संक्रमण के फैलने के डर से बायोमेट्रिक के द्वारा खाद्यान्न वितरण बंद किए जाने के संबंध में मुख्यमंत्री को भेजा पत्र


सिकंदराबाद: राशन विक्रेता कल्याण समिति के प्रदेशाध्यक्ष चंद्र बोस सिंह रावत ने कोरोना वायरस फैलने के डर से ई० पॉश मशीन से बायोमेट्रिक के द्वारा खाद्यान्न वितरण बंद किए जाने के संबंध में एक प्रार्थना पत्र प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को भेजा है।
 उन्होंने पत्र में लिखा है कि उत्तर प्रदेश में कोरोनावायरस के 20 मरीज पॉजिटिव पाए गए हैं। जिसमें कुछ मरीज बुलंदशहर में संज्ञान में आए हैं।


जैसा कि कोरोना वायरस हाथ मिलाने से छूने से और तेजी से फैलता है,जिस कारण भारत सरकार द्वारा भी 6 मार्च 2020 से बायोमेट्रिक सरकारी कर्मचारी होने वाले बायोमेट्रिक हाजिरी कोरोना वायरस फैलने के डर से बंद कर दिया है।


उचित दर पर विक्रेताओं द्वारा खाद्यान्न वितरण करते समय कार्ड धारको के हाथ पकड़ कर ही पोस्ट मशीन पर बायोमेट्रिक कराया जाता है।


उसके बाद कार्ड धारकों को खाद्यान्न दिया जाता है ई ०पॉश मशीन से बायोमेट्रिक करते समय एक के बाद एक कार्ड धारक ही पॉश मशीन पर बायोमेट्रिक कराए जाते हैं।


यदि व्यक्ति कोरोना वायरस से पीड़ित है और यदि गलती से राशन लेते समय आ जाता है, तो उचित दर विक्रेताओं द्वारा ही पॉश मशीन पर उसका बायोमेट्रिक कराया जाता है।


 


इससे कोरोना वायरस विक्रेताओं में खेलने के साथ कार्ड धारक में भी फैलने की संभावना होती है। जो बहुत क्षेत्र में फैलने की संभावना होगी जिससे सभी उचित दर विक्रेता डरे व सहमे हुए हैं।



 


सलाम इंडिया के लिए सुधीर तेवतिया की रिपोर्ट।