बुलन्दशहर:लॉकडाउन के बाद प्रशासन एक्टिव मोड़ में, कोरोना वायरस से बचाव को हो रहीं कवायदें।


कोरोना संक्रमण को रोकने के लिए पूरे देश को लॉकडाउन किये जाने की पीएम मोदी के द्वारा की गई घोषणा के बाद अब   बुलन्दशहर में जिलाधिकारी रविन्द्र कुमार व  वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक    संतोष कुमार सिंह ने प्रातः 8 बजे से काला आम चौराहा पर स्थिति का जायजा लिया,तो वहीं  उन्होंने पुलिस कर्मियों को निर्देश दिए कि अनावश्यक रूप से घूमने वाले लोगों को वापस भेजा जाए। इस अवसर पर डीएम एसएसपी ने  सड़कों पर आए लोगों को  समझाते हुये गम्भीरता बरतने की सलाह दी ,इस दौरान एनएच 91 पर पहुँचकर डीएम एसएसपी ने वहां की स्थिति का जायजा लिया व जो लोग वहां से गुजर रहे थे, उन्हें घर में रहने को हिदायतें दीं।


जिलाधिकारी  रविन्द्र कुमार व एसएसपी संतोष कुमार सिंह लॉक डाउन स्थिति का जायजा लेने को जिले  सिकंदराबाद   पहुंचे। उन्होंने सीमा पर तैनात पुलिस कर्मियों को निर्देश दिए कि केवल आवश्यक वस्तुओं से संबंधित जैसे, फल, सब्जी, खाद्यान, पेट्रोल, दूध एवं अन्य संबंधित वाहनों को ही जाने दिया जाए,इससे अलग कोई भी वाहन को सीमा में प्रवेश नहीं करने दिया जाए।  दिल्ली, नोएडा की ओर से आने वाले लोगों से भी जानकारी ली गयी और  साथ ही अनावश्यक रूप से घूमने वालो के विरूद्ध कार्यवाही करने को आदेश दिए। इस मौके पर दिल्ली-नोएडा की ओर से पैदल आने वाले लोगों से जानकारी लेते हुए उन्हें गंतव्य तक भेजने के लिए व्यवस्था भी कराई गई।


 


 



डीएम एसएसपी ने आवश्यक दिशानिर्देश देते हुये अफसरों से कहा कि  लोगों को समझाया जाये की घरों में रहें, जिससे कोरोना का संक्रमण न फैले,  बाइक पर 1 से अधिक सवारी न चले और उससे बाहर आने का कारण भी पूछा जाए इस बारे में आवश्यक दिशा निर्देश भी दिए गए,



डीएम ने साफ किया कि किसी भी तरह की ढीलाई या कोताही कतई बर्दाश्त नहीं कि जाएगी,अनावश्यक घूमने वाले लोगो पर कार्यवाही की जाए। लॉक डाउन के तहत केवल आवश्यक आपूर्ति वाली दुकानें ही खुलेंगी एवं दुकानों पर भीड़ को न होने दें, अन्य दुकानों को बंद कराया जाए।



जिलाधिकारी ने जनपद वासियों से अपील करते हुए कहा की अपने घरों में रहकर कोरोना वायरस को फैलने से रोकने के लिए अपना सहयोग दें। आवश्यक वस्तुओं  की आपूर्ति के लिये जिला प्रशासन द्वारा टीमों का  गठित किया गया है, जिनके द्वारा आपूर्ति की जाएगी। उन्होंने कहा कि अनावश्यक रूप से घरों से बाहर न निकले और भीड़ न लगाएं।


 



 


सलाम इंडिया के लिए सौरभ कुमार सिंह की रिपोर्ट।


9058323237