बुलन्दशहर:लॉकडाउन के बावजूद नियम कायदे कानून न मानने वालों पर कसा जा रहा शिकंजा।


लाॅकडाउन  में नियमों का उल्लंघन व अनदेखी  करने वाले दुकानदारों एवं वाहन चालकों के विरूद्ध अब जिला प्रशासन एक्शन ले रहा है, नियम कायदे कानून नहीं मानने वालों के खिलाफ अब पुलिस  सख्त  रुख अपना रही है। जो लोग नहीं मान रहे हैं, ऐसे लोगों के खिलाफ  एक्शन लिया जा रहा है,जुर्माने भी लगाए जा रहे हैं। बुलन्दशहर जिलेभर  में   पुलिस  के द्वारा अनावश्यक रूप से अपनी दुकानों व शोरूम  वगेरह को खोलकर बैठने वाले दुकानदारों ,शोरूम संचालकों व अन्य के विरूद्ध अब तक पूरे जनपद में कुल  252 अभियोग पंजीकृत किए गये हैं,जिनमें 393 अभियुक्तों को नामित किया गया है जबकि जनपद में 2473 वाहनों का एमवी एक्ट के अंतर्गत चालान किया गया है जिले की पुलिस  के द्वारा कुल 3 लाख 12 हजार 800 रुपए शमन शुल्क  भी अब तक वसूला गया है।।     इस बारे में विभाग के जिम्मेदारों के द्वारा दी गयी सूचना के मुताबिक बुलन्दशहर जिले भर में  पुलिस द्वारा कुल 170 वाहनों को सीज भी  किया जा चुका है,ये वो लोग हैं जो कि नियम कायदे कानून नहीं मान रहे थे, तो  वहीं जनपद भर  में अब तक  विभिन्न चैराहों व मार्गों पर 110 बैरियर औऱ नाके  भी स्थापित किए गये हैं,इस बारे में जिम्मेदार अफसरों के द्वारा बताया गया है कि आक्समिक सेवाओं के लिए 2522 वाहन परमिट किए गए हैं, तो वहीं जनपद पुलिस द्वारा लगातार आमजन को कोरोना वायरस के फैलने की संक्रमणता  की गम्भीरता व परिणाम एवं सावधानियों से लोगों को  जागरूक किया जा रहा है ताकि लोग बेवजह घरों से न निकलें व सुरक्षित रहें, इस बारे में डीएम व एसएसपी खुद भी अन्य अधिकारियों को दिशा निर्देश दिए हुए हैं कि अपने अपने स्तर से क्षेत्रवार भृमण  करते हुए लोगों को जागरूक करें जिसके लिए लाउडस्पीकर्स का सहारा भी लिया जा रहा है।



लोगों से अपील की जा रही है कि बेहद अपरिहार्य आवश्यकता हो उसी   स्थिति में घरों से बाहर निकलें, ताकि कोरोना वायरस के संक्रमण से कोई नुकसान किसी को न हो व सभी स्वस्थ व सुरक्षित रह सकें।


 


सलाम इंडिया के लिए सौरभ कुमार सिंह की रिपोर्ट।


वाट्सअप...


9058323237


9236038222