बुलन्दशहर में एक व्यक्ति की जांच के बाद आई पॉजिटिव रिपोर्ट।कोरोना पॉजिटिव पाए जाने पर परिवार के 8 सदस्यों को भेजा गया इंस्टीट्यूशनल क्वॉरेंटाइन में।

 


बुलन्दशहर में  भी अब कोरोना वायरस ने दस्तक दे दी है,आज एक  व्यक्ति की  कोरोना पॉजिटिव रिपोर्ट आई है।


 जानकारी के मुताबिक बुलंदशहर जनपद  के गांव वीरखेड़ा निवासी अतुल कुमार शर्मा पुत्र  राम औतार शर्मा टेस्ट रिपोर्ट के अनुसार आज  कोरोना पॉजिटिव पाए गए ,  जिला प्रशासन की विज्ञप्ति के मुताबिक इन्हें तत्काल प्रभाव से CHC खुर्जा, जो कि कोरोना के इलाज हेतु L-1 हॉस्पिटल घोषित किया गया है, में शिफ्ट किया जा चुका है  जबकि  परिवार के 8 सदस्यों को इंस्टिट्यूशनल क्वारंटाइन खुर्जा में भेजा गया है।
    अतुल शर्मा वीरखेड़ा गांव में अपने परिवार के साथ रहते थे और वहां से नोएडा में स्थित  एक निजी कम्पनी  में काम करने जाते थे, कोरोना पॉजिटिव पाए जाने के कारण उनके घर के चारों  तरफ 3 किलोमीटर के क्षेत्र को कंटेन्मेंट जोन घोषित किया गया है।
   जिम्मेसार अफसरों की मानें तो स्वास्थ्य विभाग की टीम द्वारा इस जोन के अंदर घर घर जाकर लोगों के  स्वास्थ्य सम्बन्धित जांच की जाएगी एवं किसी को वायरल फीवर या कोरोना के अन्य लक्षण पाए जाने पर आवश्यक इलाज करने की जानकारी दी गयी है
हम आपको बता दें  कि  इन के अलावा अब तक जिले भर में  101 व्यक्ति  पहले से ही होम क्वारंटाइन में हैं और अतुल कुमार शर्मा बुलन्दशहर के पहले व्यक्ति हैं जो कोरोना पॉजिटिव रिपोर्ट आने के बाद पाए गए  हैं।


सलाम इंडिया डेस्क ।


 


 


9236038222