लॉकडाउन के बाद ज़रूरतमंदों को हरसंभव सहयोग के लिए लगातार आगे आ रहे लोग ।


कोरोना वायरस के संक्रमण से बचाव के लिए देशभर को लॉकडाउन किया गया है, ऐसे में बेसहारा जरूरतमंद और निर्धनों की  मदद के लिए जहां प्रशासन लगातार प्रयासरत है वहीं समाज के लोग भी एक दूसरेे की मदद के लिए आगे आ रहे हैं ।सलाम इंडिया को  कुछ तस्वीरें नरोरा से भेजी गई हैं, जिसमें बुलन्दशहर के वर्तमान जिला पंचायत अध्यक्ष  ओमवीर  सिंह  के भाई  हरवीर सिंह ने जानकारी दी है कि क्षेत्र में अनवरत यथासम्भव सहयोग जरूरतमंदों का किया जा रहा है।



चौधरी हरवीर सिंह अपने  आवास पर ही भोजन  बनवा रहे हैं, बिना किसी निधि  से अपने कोश से अपना खुद का पैसा देकर  देश  सेवा ,,मानव सेवा  इस  संकट कि घडी मै  कर  रहे हैं आगे आएं देश सेवा करें, हम सभी मिलकर इस संकट की घड़ी में  देश  की मदद करें।इस दौरान सहयोग करने वालों में नरोरा क्षेत्र के  शिवकुमार यादव  ,राजू  यादव , साहब सिंह यादव  ,भीमसैन समेत औऱ भी कई युवा इस पुनीत कार्य में अपना सहयोग दे रहे हैं।



सलाम इंडिया के लिए बुलन्दशहर के नरोरा से भेजी गई जानकारी व तश्वीरें...
अगर आप भी किसी  तरह से किसी तरह का सहयोग वर्तमान में कर रहे हैं,इस मुसीबत की घड़ी में आप भी मददगार बन रहे हैं या कर रहे हैं कोई  ऐसा कार्य जिससे जरूरतमंदों की हो रही हो मदद तो आप भी पूरी जानकारी के साथ हमसे संपर्क करें ।



(सेल्फी भी भेज सकते हैं।)
सलाम इंडिया देगा आपको  एक मंच।
 


तो अब देर किस बात की... आपकी तश्वीर भी हो सकती है यहां...
 
आप वाट्सअप पर हमसे जुडें।
अपनी तश्वीरों के संग सम्पूर्ण विवरण लिखना न भूलें।



शुभकामनाएं।


 


9058323237


9236038222