प्रधानमंत्री रिलीफ फण्ड में कराए 15 हजार रुपये ऑनलाइन जमा ।
खबर बुलन्दशहर जिले के सिकन्द्राबाद से है, वैश्विक महामारी बन चुके कोरोना वायरस संक्रमण फैलने की वजह से गरीब मजदूर पीड़ित परिवारों की मदद को भारत विकास परिषद संस्कार शाखा सिकन्द्राबाद के द्वारा प्रधानमंत्री राहत कोष में 15 हजार रुपये ऑनलाइन जमा कराए गए हैैं।
इस बारे में सलाम इंडिया से संस्कार शाखा से जुड़े सदस्यों ने बताया कि आगे भी सहयोग कोय जाएगा। इस मौके पर जिला सचिव बीएस सक्सेना समेत अन्य सदस्यों ने जानकारी देते हुए बताया कि वो सभी लोगो से अपने अपने घरों के अंदर रहने की अपील कर रहे हैं एवं साथ ही संकट की इस घड़ी में प्रशासन का पूर्ण सहयोग करने का आह्वान किया। इस मौके पर मीडिया प्रभारी राजू सैनी ने सलाम इंडिया से बताया कि भारत विकास परिषद सामाजिक उत्थान एवं संस्कार - निर्माण के कार्यो में निःस्वार्थ सेवा भाव से लगी रहती हैं। इस मौके पर सतीश चन्द गर्ग, दीनदयाल गोयल, जुगल किशोर बंसल, शिव प्रकाश काका, बृजभूषण गर्ग, विवेकानंद सैनी आदि भी मौजूद रहे।
सलाम इंडिया के लिए सुधीर तेवतिया की रिपोर्ट।
वाट्सअप...
9236038222
9760586908
9058323237