राज्यसभा सांसद डॉ अनिल अग्रवाल ने सांसद निधि से एक करोड़ धनराशि कोरोना वायरस कोविड 19 महामारी से निपटने हेतु देने की घोषणा की।
भारतीय जनता पार्टी के राज्यसभा सांसद डॉ अनिल अग्रवाल के द्वारा अपनी सांसद निधि से एक करोड़ धनराशि कोरॉना वायरस कोविड 19 महामारी से निपटने हेतु सहायता राशि के रूप में दिए जाने के सम्बंध में जानकारी दी है,
उन्होंने सलाम इंडिया से बातचीत की और बताया कि उन्होंने इस बारे में आवश्यक कदम उठाते हुए तत्काल अपनी सांसद निधि से एक करोड़ रुपये की धनराशि इस महामारी से निपटने के लिए एक करोड़ रुपये की धनराशि देने की संस्तूति करते हैं, इस बारे में उन्होंने सलाम इंडिया को बताया कि वो अपील भी करते हैं कि लोग अपने घरों से बेवजह न निकलें ताकि इस बीमारी से बचा जा सके। इस दौरान बुलन्दशहर के ग़ुलावठी में भाजपा महिला मोर्चा की प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य एवं अमरोहा जिला प्रभारी विनीता सिंह, भाजपा नेता धर्मेन्द्र सिंह तेवतिया,अनुराग तोमर, नगर उपाध्यक्ष डॉ रविन्द्र कुमार राणा, प्रेमपाल सिंह,भाजपा बूथ अध्यक्ष अभिषेक सिंह, सतीश प्रजापति,दीपक सिंह,कृष्ण,नरसिम्हा प्रजापति,आदि कार्यकर्ताओं ने सांसद डॉ अनिल अग्रवाल का आभार जताया है। भाजपा के गुलावठी नगर अध्यक्ष धर्मेन्द्र सिंह तेवतिया ने कहा कि कोरोना वायरस संकट से निपटने हेतु सांसद डॉ अनिल अग्रवाल जी ने एक करोड़ धनराशि सहायता राशि देकर मानवता का परिचय दिया है। सांसद डॉ अनिल अग्रवाल ने कहा कि देश में हर किसी को इस वक्त साथ देना चाहिए ताकि इस बीमारी से बचा जाए व सभी सुरक्षित रह सकें।
सलाम इंडिया की रिपोर्ट।
92360 38222