तहसील क्षेत्र में किसी को समस्या हो तो कंट्रोल रूम के नम्बर पर करें कॉल:एसडीएम रविशंकर सिंह।

समस्या हो तो हेल्पलाइन नंबर पर करें फोन,
मौके पर पहुंचकर अधिकारी समस्या का करेंगे समाधान
तहसील में बनाया गया कंट्रोल रूम,


जारी किया गया हेल्पलाइन नंबर



24 घंटे काम करेगा कंट्रोल रूम।



सिकंदराबाद: लॉकडाउन के दौरान यदि आपकों  किसी भी प्रकार की समस्या हो तो प्रशासन के हेल्पलाइन नंबर पर फोन करें।


संबंधित विभाग के अधिकारी मौके पर पहुंचकर समस्या का समाधान करेंगे।
एसडीएम रविशंकर सिंह ने बताया कि लॉकडाउन के दौरान लोगों की समस्याओं का समाधान करने के लिए तहसील में कंट्रोल रूप बनाया गया है।


कंट्रोल रूम २४ घंटे कार्य करेगा,एसडीएम ने रविशंकर सिंह ने जानकारी दी है कि खाद्यान्न, स्वास्थ्य या अन्य किसी भी प्रकार की समस्या है तो वह कंट्रोल रूम के हेल्पलाइन नंबर ०५७३५-२६८४८४ पर किसी भी समय फोन कर अपनी समस्या के बारे में श्किायत कर सकते हैं।


उन्होंने बताया कि कंट्रोल रूम में ड्यूटी पर मौजूद कर्मचारी समस्या से संबंधित विभाग के कर्मचारी को अवगत कराएगा और संबंधित विभाग के अधिकारी समय सीमा में समस्या का समाधान करेंगे।


उन्होंने बताया कि नगर के मोहल्लों में ई-रिक्शा के माध्यम से राशन वितरण का कार्य भी शुरू करा दिया गया है, किसी भी नगरवासी को खाद्यान्न संबंधी कोई समस्या नहीं होने दी जाएगी।


 


सलाम इंडिया  के लिए सुधीर तेवतिया की रिपोर्ट।


9760 586 908