बुलन्दशहर:डीएम एसएसपी ने हॉटस्पॉट इलाके में पहुंचकर किया स्थलीय निरीक्षण।
बुलन्दशहर जनपद के सिकन्दराबाद में आज जिलाधिकारी रविन्द्र कुमार एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक संतोष कुमार सिंह ने हॉट स्पॉट इलाके का स्थलीय निरीक्षण किया।
इस मौके पर डीएम और एसएसपी ने हॉट स्पॉट इलाके की चारों ओर से सही प्रकार से बेरिकेटिंग कराते हुए किसी भी व्यक्ति को बाहर नहीं घूमने दिये जाने के निर्देश दिए।
डीएम ने मौजूद अफसरों से कहा कि किसी भी व्यक्ति द्वारा लॉक डाउन नियमों का उल्लंघन किया जाता है तो संबंधित के विरुद्ध कार्यवाही की जाए ।
डीएम व एसएसपी ने विशेष तौर से साफ सफाई, स्वास्थ्य की जांच एवं पूरे इलाके को सेनेटाइज कराने हेतु सम्बंधित एसडीएम समेत समेत अन्य अधिकारियों को निर्देश दिए।
डीएम व एसएसपी ने हॉट स्पॉट एरिया में डोर स्टेप द्वारा आवश्यक वस्तुओं की आपूर्ति के संबंध में भी जानकारी हासिल की।
इस मौके पर एसडीएम श्री रवि शंकर सिंह, एएसपी श्री गोपाल चौधरी सहित सम्बंधित अधिकारी उपस्थित रहे।(सभी तश्वीरें सौजन्य से जिला सूवह्न कार्यालय बुलन्दशहर )
सलाम इंडिया के लिए लोकेश कुमार ।
8630692313
सलाम इंडिया पर आप भी रख सकते हैं किसी भी विषय पर बेबाक़ी से राय ....
सलाम इंडिया आपको भी देगा अवसर आप भी अपनी तश्वीर हमें भेज सकते हैं हम करेंगे प्रेषित।
सलाम इंडिया न्यूज़ देगा आपको मंच ।
मेट्रो सिटीज से लेकर गांव के गलियारों तक है हमारी पहुंच....
सौरभ कुमार सिंह
वाट्सअप...
9058323237
9236038222