बुलन्दशहर:जिले के नोडल अफसरों ने हॉटस्पॉट इलाकों का किया निरीक्षण....
शासन द्वारा जनपद बुलन्दशहर के लिए नामित किये गए नोडल अधिकारी आयुक्त मेरठ मण्डल व पुलिस महानिरीक्षक यातायात द्वारा जिलाधिकारी एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक बुलन्दशहर के साथ नगर क्षेत्र हाॅटस्पाॅट एरिया का निरीक्षण कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया गया।
उत्तरप्रदेश सरकार द्वारा कोरोना वायरस संक्रमण वैश्विक महामारी पर बुलन्दशहर जनपद में अंकुश लगाए जाने हेतु एवं पुलिस-प्रशासन के प्रयासों को प्रभावी मार्गदर्शन देने के आशय से जनपद बुलन्दशहर के लिए नामित नोडल अधिकारी आयुक्त मेरठ मण्डल, मेरठ अनीता सी. मेश्राम एवं पुलिस महानिरीक्षक यातायात दीपक रतन द्वारा बुधवार को जिलाधिकारी रविन्द्र कुमार एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक संतोष कुमार सिंह व अन्य अधिकारियों के साथ थाना कोतवाली नगर क्षेत्रान्तर्गत हाॅटस्पाॅट एरिया का निरीक्षण किया गया।
इस दौरान नगर क्षेत्र मौहल्ला रूकन सराय, मौहल्ला राधानगर, जाहिद अली का घर, जामा मस्जिद, सुभराती मस्जिद, पुख्तासर मस्जिद का निरीक्षण किया गया एवं व्यवस्थाओं का जायजा लिया गया।
हाॅटस्पाॅट एरिया में आवश्यक वस्तुओं की उपलब्धता, स्वास्थ्य संबंधी अन्य आवश्यकताओं के बारे में भी जानकारी लेकर संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए।
इस मौके पर दोनों अधिकारी जिला प्रशासन द्वारा की गई व्यवस्थाओं से सन्तुष्ठ नजर आए,तो वहीं पुलिस डयूटी में मौके पर तैनात पुलिसकर्मी भी बेहतर ढंग से अपने कर्तव्य का निर्वहन करते पाए गए।
हम आपको बता दें कि इन दिनों शासन की मंशा के मुताबिक 20 कोरोना संक्रमितों से अधिक मरीजों की संख्या वाले जनपदों में शासन स्तर से नोडल अधिकारी नियुक्त किये गए हैं।
दोनों नोडल अधिकारियों के अलावा जिलाधिकारी रविन्द्र कुमार,एसएसपी सन्तोष कुमार सिंह,एडीएम प्रशासन रविन्द्र कुमार,एसपी सिटी अतुल श्रीवास्तव,एसडीएम सदर,सिटी मजिस्ट्रेट समेत सीओ सिटी भी इस दौरान संग रहे।तो वहीं इस बारे में भी दोनों अधिकारियों के द्वारा जानकारी की गयी कि लॉक डाउन की वजह से किसी को कोई तकलीफ वगेरह तो नहीं हो रही।
सलाम इंडिया