बुलन्दशहर:मामूली बात पर सिरफिरे युवक ने महिला की फ़ावडे से काटकर हत्या कर दी।

मामूली बात पर सिरफिरे युवक ने महिला की फ़ावडे से काटकर हत्या कर दी।


आरोपी युवक ने बीच-बचाव करने गए पड़ोस के तीन युवको को फावड़ा मारकर किया घायल।


झगड़े में आरोपी युवक भी गंभीर घायल।


बताया जा रहे हैं कि आरोपी युवक मानसिक रूप से है कमजोर।


मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर जांच पड़ताल में जुटी।


डिबाई थाना क्षेत्र के ग्राम औरंगाबाद कसेर की घटना