बुलन्दशहर:ट्रैफिक इंस्पेक्टर ने एक लावारिस पर्स को जानिये कैसे पहुंचाया उसके मालिक तक
बुलन्दशहर के ट्रेफिक इंस्पेक्टर शौर्य कुमार ने ईमानदारी का परिचय देते हुए एक लावारिस के मालिक का पता लगाकर हर्ष को मालिक तक पहुंचाया है ।
दरअसल ट्रेफिक इंस्पेक्टर शौर्य कुमार को अनूपशहर चौराहे पर वाहन चेकिंग के दौरान एक पर्स सड़क पर पड़ा मिल गया था ,जिसमें 2300 रुपये तथा एक एटीएम कार्ड था,जब किसी भी तरीके से कुछ भी जानकारी नहीं हुई तो फिर यातायात निरीक्षक शौर्य कुमार ने एटीएम से सम्बंधित बैंक में जाकर सम्पर्क साधा ,इंस्पेक्टर शौर्य कुमार ने बताया कि पीएनबी बैंक से जो जानकारी मिली उसके मुताबिक वो एटीएम ललिता रानी के नाम का था।
बैंक से एटीएम के माध्यम से जानकारी करने पर पर्स के मालिक का पता मिल गया और फिर इंसपेक्टर शौर्य कुमार ने सचिन कुमार पुत्र राकेश कुमार निवासी आवास विकास द्वितीय बुलंदशहर को बुलाकर उन से जानकारी के बाद उस पर्स को उनके सुपुर्द किया गया।फिलहाल महत्वपूर्ण ये है कि अपने कर्तव्य का निर्वहन करते हुए एक लावारिश पर्स को उसके असल मालिक तक पहुंचा दिया।जिसके बाद अपना पर्स पाकर आवास विकास कालोनी निवासी सचिन ने यातायात पुलिस के उस पॉइंट पर तैनात सभी कर्मियों का आभार जताया।दरअसल बात पर्स में रखे पैसों की नहीं थी,बल्कि यहां महत्वपूर्ण ये है कि अपने कीमती समय में से वक्त निकाल कर जिस लगन से शौर्य कुमार ने पर्स के मालिक तक पर्स पहुंचाया वो महत्वपूर्ण है।
सलाम इंडिया के लिए सौरभ कुमार सिंह।