इंस्पेक्टर बने तीन दरोगा के एसएसपी ने लगाये सितारे
निरीक्षक के पद पर पदोन्नति होने पर आज वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक बुलन्दशहर संतोष कुमार सिंह ने तीन दरगाओ के कंधे पर सितारा लगा कर बधाई दी।
एसआई रामबाबू सिंह, एसआई त्रिभुवन सिंह और एसआई कुलवीर सिंह राणा आज निरीक्षक बन गए।
एसएसपी ने तीनों के स्टार लगा कर बधाई दी। इस मौके पर अपर पुलिस अधीक्षक अपराध शिवराम यादव, अपर पुलिस अधीक्षक नगर अतुल कुमार श्रीवास्तव एवं अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण हरेन्द्र कुमार द्वारा पुलिस कार्यालय में प्रमोशन पाने वाले तीनों उपनिरीक्षकों के कंधों पर तीसरा स्टार लगाकर उत्साहवर्धन किया गया।
सलाम इंडिया के लिए सुमित शर्मा की रिपोर्ट।
सलाम इंडिया बुलंदशहर जिले के प्रत्येेेक नगर में कर्म-योगियों की तलाश कर रहा है ,आप भी हमसे जुड़ सकते हैैं व रख सकते हैं अपने विचार... क्या खास है आपके यहां...
किसी भी मुद्दे पर बेबाक़ी से राय रखने का हम देते हैं आपको अवसर....
खोज खबर से लेकर हर वो पहलू जो समाज को दे दिशा.....
युवाओं को दिखाए मंजिल....
सलाम इंडिया पर आप भी रख सकते हैं किसी भी विषय पर बेबाक़ी से राय ....
सलाम इंडिया आपको भी देगा अवसर आप भी अपनी तश्वीर हमें भेज सकते हैं हम करेंगे प्रेषित।
सलाम इंडिया न्यूज़ देगा आपको मंच ।
मेट्रो सिटीज से लेकर गांव के गलियारों तक है हमारी पहुंच....
सौरभ कुमार सिंह
वाट्सअप...
9058323237
9236038222
सलाम इंडिया।