लॉकडाउन का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ पुलिस प्रशासन सख्त.....
जनपद पुलिस द्वारा अनावश्यक रूप से अपनी दुकानों व शोरूम को खोलकर बैठने वाले दुकानदारों व शोरूम संचालकों एवं अन्य के विरूद्ध अब तक पूरे जनपद में कुल 911 अभियोग पंजीकृत किए जा चुके हैं, जिनमें 2853 अभियुक्तों को नामित किया गया है।
जिलेभर में 6635 वाहनों का एमवी एक्ट के अंतर्गत चालान किया गया है,तो वहीं 8,29,900 रुपए शमन शुल्क वसूला गया है।जनपद पुलिस द्वारा कुल 398 वाहनों को सीज भी अभी तक किया गया है।
हम आपको बता दें कि ज़िले के विभिन्न चौराहों व मार्गों पर 110 बैरियर व नाके भी स्थापित हैं तो वहीं आक्समिक सेवाओं के लिए 5811 वाहन परमिट किए गए हैं।
जनपद पुलिस द्वारा लगातार आमजन को कोरोना वायरस के फैलने की संक्रमणता की गम्भीरता व परिणाम एवं सावधानियों से अवगत कराते हुए जागरूक भी किया जा रहा है। साथ ही जनता से लाउडस्पीकर के जरिये भी नगर और शहरी क्षेत्रों में प्रचार कर घरों में रहने व अनावश्यक घरों से न निकलने के बारे में जागरूक की जा रहा है।
लोगों से अपेक्षा की जा रही है कि अपने घरों से बाहर न निकलें । डीएम रविंद्रकुमार और एसएसपी सन्तोष कुमार सिंह जिलेभर में स्वयं दिन रात सरप्राइज़ विजिट भी जिले में कर रहे हैं ।
जिला प्रशासन जनपदवासियों से बार बार अपील कर रहा है कि जिम्मेदार नागरिक होने का परिचय देते हुए नियमों का सभी पालन करें एवं पुलिस-प्रशासन का सहयोग करें,लेकिन उसके बावजूद भी हर दिन लापरवाही बरतने व व बिना किसी ठोस वजह के घूमने वाले लोगों के खिलाफ एक्शन लिया जा रहा है।
सलाम इंडिया के लिए सौरभ कुमार सिंह।