मंदिर में सोते हुए दो साधुओं का सिरफिरे ने किया क़त्ल

बुलंदशहर  के अनूपशहर कोतवाली क्षेत्र अन्तर्गत पगोना गांव में  दो साधुओं की जान एक सिरफिरे नशेड़ी ने ले ली,दोनों साधु मन्दिर में काफी समय से रहते थे ।2  साधुओं की मन्दिर परिसर में  हुई हत्या से क्षेत्र में सनसनी फैल गयी लोग सोशल डिस्टेंसिंग के डर के साथ गांव के मन्दिर में मारे गए दोनों साधुओं की जानकारी होने पर सैंकड़ों की संख्या में मन्दिर पर एकत्र हुए व ग्रामीणों ने सन्देह जताते हुए गांव के ही एक नशेड़ी युवक को  दबोच लिया उसके पास से एक धारदार हथियार भी बरामद किया गया ।


पुलिस का कहना है कि ग्रामीणों का कहना है कि उक्त  नशेड़ी युवक ही साधुओं का हत्यारा है,पुलिस ने युवक को नशे की हालत में पकड़ा है और साधुओं के शव पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिए गए हैं।


गांव वालों का कहना है कि मृतक दोनो साधु शिव मंदिर  की देख रेख और पुरोहित का  कार्य करते थे व मन्दिर की साफसफाई भी स्वयं ही करते थे। घटनास्थल पर पुलिस ने लोगो की भीड़  देखी तो लोगों से  सोशल डिस्टेंसिंग  का पालन करने की अपील की।


अनूपशहर कोतवाली के पगोना गांव में स्थित शिव मंदिर परिसर में हुई  इस वारदात से क्षेत्र में  तनावपूर्ण शांति है।


डीएम रविंद्रकुमार,एसएसपी सन्तोष कुमार सिंह,एसपी ग्रामीण हरेंद्र कुमार को जैसे ही घटना की जानकारी हुई तत्काल जिला मुख्यालय से घटनास्थल के लिए रवाना हुए।अनूपशहर कोतवाली के पगोना गांव में स्थित शिव मंदिर परिसर में हुई  इस वारदात से क्षेत्र में  तनावपूर्ण शांति  है।



साधुओं की हत्या की सूचना पर  जिलाधिकारी  रविन्द्र कुमार एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक  संतोष कुमार सिंह ,एसपी ग्रामीण हरेंद्र कुमार   जैसे ही घटना की जानकारी हुई तत्काल जिला मुख्यालय से घटनास्थल पर पहुंचे व स्थानीय लोगों से इस बारे में जानकारी जुटाई,डीएम रविंद्रकुमार ने बताया कि पकड़ा गया युवक नशे में धुत्त है,डीएम रविंद्रकुमार ने बताया कि यर हत्याएं नशे की हालत में कई गयी हैं,डीएम ने जानकारी दी कि  दोनों अधिकारी अनूपशहर कोतवाली जा रहे हैं और पूछताछ की जाएगी व जो भी वजह निकलकर आएगी उस बारे में अवगत कराएंगे।


सलाम इंडिया।