पुलिस ने की पुलिस की थर्मल स्कैनिंग


बुलन्दशहर:कोरोना वायरस संक्रमण से बचाव एवं जनपद में लाॅकडाउन नियमों का शत-प्रतिशत अनुपालन सुनिश्चित कराये जाने के आशय से वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक बुलंदशहर श्री संतोष कुमार सिंह द्वारा कोरोना रैपिड रिस्पांस पुलिस टीम को साथ लेकर बुलंदशहर से खुर्जा रोड़ पर भ्रमण के दौरान विभिन्न चौराहों/तिराहों/पिकेट/पीआरवी/फैन्टम/थानों/चौकी पर ड्यूटीरत पुलिसकर्मियों का थर्मल स्कैनर द्वारा तापमान चैक किया गया तथा फिंगरटिप पल्स आॅक्सीमीटर द्वारा आॅक्सीजन व पल्स रेट चैक की गयी।



एसएसपी सन्तोष कुमार सिंह ने कहा कि  मंशा यही है कि सभी स्वस्थ रहें व  पुलिसकर्मियों में स्वस्थ होने से आत्मविश्वास बढ़ सके और इस वैश्विक कोरोना वायरस संक्रमण महामारी की विपरीत परिस्थितियों में भी पुलिसकर्मी अपनी ड्यूटी का पूरी निष्ठा, लगन एवं सुरक्षा की भावना से निर्वहन कर सकें।



साथ ही वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक संतोष कुमार सिंह द्वारा कोरोना वायरस संक्रमण से बचाव हेतु पर्याप्त मात्रा में सैनिटाइजर, साबुन, ग्लब्स, मास्क आदि सामान वितरित किया गया।



एसएसपी सन्तोष कुमार सिंह ने भ्रमण के दौरान आमजन को लाउडस्पीकर के माध्यम से लाॅकडाउन नियमों एवं सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने हेतु जागरूक/प्रेरित किया गया।



सलाम इंडिया के लिए सौरभ कुमार सिंह।


सलाम इंडिया पर आप भी रख सकते हैं किसी भी विषय पर बेबाक़ी से राय ....


सलाम इंडिया  आपको भी देगा अवसर आप भी अपनी तश्वीर हमें भेज सकते हैं हम करेंगे प्रेषित।


सलाम इंडिया न्यूज़  देगा आपको मंच ।
मेट्रो सिटीज से लेकर गांव के गलियारों तक है हमारी पहुंच....


सौरभ कुमार सिंह



वाट्सअप...
9058323237
9236038222


 


 


सलाम इंडिया।