साढ़े पांच सौ किलो प्रतिबंधित पॉलीथिन के साथ शहंशाह गिरफ्तार।

 



देशभर में लॉक डाउन है ,उसके बावजूद भी कुछ लोग हैं कि अपनी हरकतों से बाज नहीं आ रहे हैं



बुलंदशहर जिले की ग़ुलावठी कोतवाली पुलिस ने आज साढ़े पांच सौ किलोग्राम प्रतिबंधित पॉलीथिन जब्त की है ।



,जानकारी के मुताबिक ये पॉलीथिन दिल्ली से लाई जा रही थी जो कि मार्केट में ही खपाई जानी थी,



 


ग़ुलावठी कोतवाली प्रभारी सचिन मलिक ने सलाम इंडिया को जानकारी दी है कि कुल 550 किलोग्राम  पॉलीथिन के साथ रामनगर मोहल्ला से एक युवक जिसका नाम  शहंशाह  पुत्र श्योराज निवासी रामनगर गुलावटी से  गिरफ्तार  किया है।



तो वहीं बड़ा सवाल ये है कि आखिर लॉक डाउन के बावजूद इतनी मात्रा में पॉलीथिन यहां तक कैसे पहुंची सचिन मलिक ने बताया कि पूछताछ की जा रही है।


सलाम इंडिया के लिए सौरभ कुमार सिंह।


सलाम इंडिया पर आप भी रख सकते हैं किसी भी विषय पर बेबाक़ी से राय ....


सलाम इंडिया  आपको भी देगा अवसर आप भी अपनी तश्वीर हमें भेज सकते हैं हम करेंगे प्रेषित।


सलाम इंडिया न्यूज़  देगा आपको मंच ।
मेट्रो सिटीज से लेकर गांव के गलियारों तक है हमारी पहुंच....


सौरभ कुमार सिंह



वाट्सअप...
9058323237
9236038222