बुलन्दशहर:गौतशकरो से ग़ुलावठी पुलिस की मुठभेड़ ,कुख्यात 25 हजार का इनामी बदमाश चढ़ा पुलिस के हत्थे, क्रॉस फायरिंग में लगी गोली।
खबर बुलंदशहर के गुलावठी से है ,गुलावठी नगर में गौ तस्करों से पुलिस की मुठभेड़ हुई है ,मुठभेड़ में एक 25 हजार के इनामी कुख्यात बदमाश को गोली लगी है।
इस बारे में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक संतोष कुमार सिंह ने बताया कि घायल अपराधी पर दस आपराधिक मामले दर्ज हैं, जबकि कई मामलों में वो काफी समय से वांछित चल रहा था।
एसएसपी ने जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस की क्रॉस फायरिंग में घायल हुआ बदमाश दो मामलों में वांछित चल रहा था और उस पर 25 हजार रुपये का इनाम मार्च माह से घोषित था।
एसएसपी संतोष कुमार सिंह ने जानकारी दी है कि इनामी कुख्यात बदमाश के साथ में एक अन्य साथी बदमाश भी था जो कि अंधेरे का लाभ उठाकर मौके से फरार हो गया,उसे पकड़ने को प्रयास जारी हैं।
तो वहीं पकड़े गए नदीम नाम के इस बदमाश के पास से एक बाइक अवैध असलाह और कारतूस भी बरामद किए गए हैं। इस बारे में कोतवाली गुलावठी प्रभारी निरीक्षक सचिन मलिक ने बताया कि पुलिस को इस कुख्यात गौ तस्कर की काफी दिनों से तलाश थी और आज जब पुलिस क्षेत्र में चैकिंग कर रही थी,
उसी दौरान 2 लोग बाइक पर सवार होकर तेज रफ्तार में जा रहे थे ,जिस पर पुलिसकर्मियों ने रुकने का इशारा किया तो उन लोगों ने बाइक दौड़ा दी, जिसपर पुलिस ने ततपरता दिखाते हुए उनका पीछा करना शुरू कर दिया ,लेकिन एकाएक बाइक सवार बदमाशों ने पुलिस फर फायरिंग शुरू कर दी ।
अपने बचाव में जवाबी फायरिंग करते हुए पुलिस को भी गोली चलानी पड़ी ,जिसमे एक बदमाश को पुलिस की गोली लगी है ,घायल बदमाश को पुलिस ने अवैध असलहे व चार जिंदा कारतूस समेत पकड़ने में सफलता प्राप्त की तो वहीं इस दौरान दूसरा बदमाश खेतों के रास्ते अंधेरे में भागने में कामयाब हो गया।
एसएसपी संतोष कुमार सिंह ने बताया कि मुठभेड़ के बाद घायल बदमाश कुख्यात अपराधी है और गौ तस्करी की काफी वारदातों में लिप्त रहा है, तो वहीं पूर्व में यह जिला बदर भी रह चुका है ।लंबे समय से पुलिस उसकी तलाश कर रही थी और आज इसे पुलिस को इस कुख्यात को पकड़ने में कामयाबी मिली है।जबकि उसके साथी को पकड़ने के लिए पुलिस क्षेत्र में लगातार कांबिंग कर रही है।
सलाम इंडिया