बुलन्दशहर:लॉकडाउन में बाजारों में पुलिस पूरी तरह से सतर्क ,ग़ुलावठी पुलिस ने की पैदल गश्त ,नियम न मानने वालों को दिया अल्टीमेटम।

रविवार को ईद के पर्व से ठीक पहले बुलन्दशहर के गुलावठी नगर में  बाजारों में  चहल पहल काफी बढ़ गयी, लोगों की  बाजारों में बढ़ी हुई संख्या को नियंत्रित करने के लिए ग़ुलावठी कोतवाली प्रभारी सचिन मलिक औऱ एसएसआई लोकेंद्र सिंह दल बल के साथ बाजारों में दुकानदारों को समझाते हुए और लॉकडाउन नियमों का पालन करने को समझते नजर आए।



शहर के बीचों बीच स्थित बिजलीघर के समीपवर्ती मार्केट में भी काफी चहल पहल थी , इंस्पेक्टर सचिन मलिक ने बाजार में लोगों  को समझाया भी कि लॉक डाउन का पालन जरूरी है ।तो वहीं  बिजलीघर मार्केट में पहुंचकर व्यापारियों को नियमों का पालन नहीं करने पर फटकार भी लगाई ।


हम आपको बता दें कि गुलावठी के बिजलीघर मार्केट में रविवार दोपहर को इंस्पेक्टर कोतवाली ग़ुलावठी सचिन मलिक ने  गश्त के दौरान बाजार में जो भी व्यापारी नियमों का पालन नहीं कर रहे थे उनको हिदायत देते हुए समझाया कि नियमों का पालन कीजिएगा नहीं तो  सख्त एक्शन लिया जाएगा ।



तो वहीं जो भी  दुकानदार या राहगीर मास्क नहीं लगाए हुए पाए गए उनको भी जागरूक करते हुए  ऐसे लोगों के मूंह पर गमछा वगेरह बंधवाया गया ,उन्होंने अल्टीमेटम दिया कि नियम तोड़ने वालों को बख्शा नहीं जाएगा। सलाम इंडिया से बातचीत करते हुए अपनी अलग कार्यशैली के लिए अलग पहचान रखने वाले चर्चित इंस्पेक्टर सचिन मलिक से  ने  बताया कि सभी व्यापारियों को टाइम के मुताबिक दुकान खोलने को पहले ही दिशा निर्देश दिए हुए हैं ।



उन्होंने कहा कि  कुछ व्यापारी नियम कायदों की अनदेखी कर रहे हैं और अगर वह आगे नियमों का पालन करते हुए नजर नहीं आए तो उनके खिलाफ सख्त एक्शन लिया जाएगा ।इस दौरान उन्होंने दुकानदारों व आमजन को लाउडस्पीकर की मदद से स्पष्ट कहा कि  सोशल डिस्टेंसिंग का  पालन  करते हुए नजर नहीं आए तो व्यापारियों को ही उसका दोषी माना जाएगा  व मजबूरन ऐसे लोगों की दुकान को बंद कर दिया जाएगा ।



,साथ ही ये सभी से कहा कि बेवजह भीड़ न लगाएं मास्क लगाना अनिवार्य है व्यापारी हों या आम जनता अगर मास्क लगा हुआ नहीं पाया गया तो उनके खिलाफ भी कार्रवाई की जाएगी।


सलाम इंडिया के लिए सौरभ कुमार सिंह।


9058323237