बुलन्दशहर:ज़रूरतमंदों के लिए बनाए जा रहे भोजन की अफसरों ने परखी गुणवत्ता।

बुलंदशहर में रविवार को पुलिस और प्रशासन के अफसरों ने राधा स्वामी सत्संग के सामुदायिक  किचन में भोजन की गुणवत्ता को परखा ,पुलिस और प्रशासन के अफसरों ने खुद फर्श पर बैठकर क्वॉरेंटाइन किए गए लोगों के लिए बनाए जा रहे भोजन को चखकर भोजन की गुणवत्ता परखी।



वहां पहुँच कर अफसरों ने सूखे राशन की भी जांच की ,हालांकि किचन में सब कुछ ठीक पाया गया सिटी मजिस्ट्रेट  अभय मिश्रा ,एसडीएम सदर डॉ सदानंद गुप्ता ,सीओ नगर राघवेंद्र मिश्रा ने कम्युनिटी किचन में सोशल डिस्टेंस बनाये रखने पर व साफसफाई पर वहां के सभी कर्मयोगियों की तारीफ भी की।



जानकारी के मुताबिक कम्युनिटी किचन में सेवादार सोशल डिस्टेंस का पालन करते पाए गए ।वहां सभी तरह से साफसफाई थी,अफसरों ने बारीकी से वहां व्यवस्थाओं का जायजा लिया।



इस दौरान मीडिया से बातचीत करते हुए एसडीएम  डॉक्टर सदानन्द गुप्ता ने  बताया कि राधा स्वामी सत्संग कम्युनिटी जरूरत के हिसाब से हर रोज हजारों लोगों को भोजन उपलब्ध कराया जा रहा है ।



मुफ्त भोजन उपलब्ध कराने का सिलसिला पिछले काफी दिन से राधा स्वामी सत्संग सामुदायिक किचन के माध्यम से  चल रहा है, एसडीएम सदर डॉक्टर सदानन्द गुप्ता ने  बताया कि इस सामुदायिक रसोई में  करीब 70 से 80 सेवादार हैं जो निस्वार्थ भाव से सेवा में लगे हैं।


सलाम इंडिया के लिए सौरभ कुमार सिंह।


9058323237