ईद के अवसर पर आश्रयस्थलों में भोजन के अतिरिक्त शीर और फल भी किये गए वितरित।

बुलन्दशहर:लॉकडाउन में ईद के त्यौहार को ध्यान में रखते हुए शिकारपुर क्षेत्र के सभी आश्रय स्थलों  व कोरेण्टाइन सेंटर्स पर शीर  के साथ साथ फल भी वितरित किये गए ।


 



देशभर में कोरोना को मात देने के लिए लॉक डाउन है,ऐसे में आज ईद के अवसर पर शिकारपुर में  जो लोग आश्रयस्थलों में या कोरेण्टाइन सेंटरों में रह रहे हैं व अन्य  जरूरतमंदों के लिए भी शीर औऱ केले वितरित किये गए ।



इस बारे में एसडीएम शिकारपुर वेदप्रिय आर्य ने बताया कि  ईद के त्यौहार के मद्देनजर आज भोजन की व्यवस्था भी समय से पूर्व ही करा दी गई थी साथ ही इस बात का विशेष ध्यान रखा गया था कि  सभी को समय से भोजन मिल जाए और ईद के त्योहार के मौके पर सभी को शीर  वितरित की गई और उन्हें  फल भी वितरित किए गए ।



हम आपको बता दें कि शासन की मंशा है कि जरूरतमंदों के लिए कम्युनिटी किचन में बनने वाले भोजन की गुणवत्ता  पर भी विशेष ध्यान अफसरों का है।



इसी क्रम में एसडीएम शिकारपुर वेदप्रिय आर्य , सीओ शिकारपुर गोपाल सिंह व तहसीलदार ने शिकारपुर के चौधरी चरण सिंह छात्रावास स्थित सामुदायिक किचन में स्वयं  भी भोजन चखकर गुणवत्ता परखी।



सलाम इंडिया को  एसडीएम ने बताया कि वो ख़ुद लगातार सामुदायिक रसोइयों में व्यवस्थाओं का जायजा ले रहे हैं और  वहां भोजन बनाने के लिए जो भी खाद्य सामग्री है उसकी भी गुणवत्ता का पूरा ध्यान रखा जा रहा है।


सलाम इंडिया।