हिंदी पत्रकारिता दिवस पर जिले के वरिष्ठ पत्रकारों ने युवा पत्रकारों का किया मार्गदर्शन।मीडिया के बदलते परिवेश पर हुई चर्चा।
आज 30 मई हिंदी पत्रकारिता दिवस के अवसर पर बुलंदशहर के गुलावठी नगर में सभी वरिष्ठ और युवा पत्रकारों ने एक बैठक कर हिंदी पत्रकारिता दिवस के मौके पर परिचर्चा का आयोजन किया।
इस परिचर्चा में ग़ुलावठी नगर के सभी मुख्य पत्रकार बंधु उपस्थित रहे तो वहीं जिले के भी कई गणमान्य पत्रकार बन्धु सम्मानित हुए ।
सभी ने हिंदी पत्रकारिता दिवस पर एक दूसरे को शुभकामनाएं दीं, व पत्रकारिता के बदलते परिवेश पर चर्चा की गई।
इस दौरान वरिष्ठ पत्रकार देवेंद्र अग्रवाल ने कार्यक्रम की अध्यक्षता की उन्होंने अपने अनुभव हिंदी पत्रकारिता दिवस के अवसर पर साझा किए उन्होंने कहा कि पत्रकार सीनियर या जूनियर नहीं मानना चाहिए हर कोई हर दिन कुछ नया सीखता है ऐसे ही पत्रकारिता में भी नए नए अनुभव मिलते हैं व समय के साथ साथ बदलाव आता है उसे जो स्वीकार करके चलेगा वो वक्त के साथ चल सकते हैं।
इस अवसर पर जिले के वरिष्ठ पत्रकार पीएन गोविल ,नरेश तायल, देवेंद्र अग्रवाल (अमर उजाला) जगत पाल सिंह एडवोकेट( वरिष्ठ पत्रकार )ने हिंदी पत्रकारिता दिवस पर सभी युवा पत्रकारों का मार्गदर्शन किया ।
इस अवसर पर सभी सीनियर पत्रकारों ने युवा पत्रकारों को हिंदी पत्रकारिता दिवस के मौके पर जागरूक किया और व वक्त के साथ-साथ मीडिया में होने वाले सभी बदलावों पर भी चर्चा की गई । इस दौरान सभी सीनियर पत्रकार बंधुओं के द्वारा अपने अपने अनुभव भी युवाओं के साथ साझा किए गए।
एबीपी के रिपोर्टर पवन शर्मा, ईटीवी भारत के रिपोर्टर श्रीपाल तेवतिया, दैनिक जागरण से दीपक बंसल, बुलंद संदेश से अब्दुल सलाम सैफी ,पंजाब केसरी से विनोद सैनी, निष्पक्ष भास्कर से हरीश सैनी ,सलाम इंडिया से सौरभ तेवतिया हरीश शर्मा ,पत्रकार राजू चौधरी प्रमुख रूप से मौजूद रहे।
सलाम इंडिया की प्रस्तुति।