रोटरी क्लब फ्रेंड्स की तरफ से सीएम के नाम एसएसपी को सौंपा ज्ञापन ... रखी ये मांग...
बुलन्दशहर में रोटरी क्लब फ्रेंड्स की तरफ से यूपी सीएम के नाम एसएसपी संतोष कुमार सिंह को प्रतिनिधिमंडल ने एक ज्ञापन सौंपा और मुख्यमंत्री के नाम प्रेषित ज्ञापन में व्यापारियों ने लॉकडाउन के दौरान अब तक व्यापारियों पर लिखे गए मुकदमों को वापस लेने की मांग उठाई गई है।
बुलन्दशहर समेत पूरे उत्तर प्रदेश में लॉकडाउन के दौरान शासन की गाइडलाइन के मुताबिक तय नियमों का उल्लंघन पर जिले के काफी व्यापारियों पर एफ आई आर दर्ज की गई हैं। पुलिस के द्वारा व्यापारियों के खिलाफ मुकदमें दर्ज किए गए हैं अब इस बारे में रोटरी क्लब बुलन्दशहर फ्रेंड्स ने आगे आकर मुकदमों को वापस लेने की मांग उठानी शुरू कर दी है ।
इस संबंध में बीते दिन रविवार को सूबे के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नाम सम्बोधित ज्ञापन जिले के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सन्तोष कुमार सिंह को सौंपा गया है। इस बारे में रोटरी क्लब फ्रेंड के संरक्षक ललित मोहन गुप्ता ,अध्यक्ष मुकेश कुमार गुप्ता ,डायरेक्टर सूर्य भूषण गुप्ता, सचिव कपिल गोयल सर्राफ ,अनुज अग्रवाल आदि ने एसएसपी से मिलकर बताया कि काफी संख्या में लॉकडाउन के दौरान अब तक व्यापारियों के वाहनों का चालान भी किया गया है ,वाहनों को सीज भी किया जा चुका है,रोटरी क्लब फ्रेंड्स की तरफ से एसएसपी से मिले प्रतिनिधि मंडल ने मांग की कि इन चालान को भी वापस लिया जाए साथ ही एसएसपी सन्तोष कुमार सिंह से निवेदन करते हुए अवगत कराया गया कि वर्तमान में व्यापारी वर्ग के प्रतिष्ठान बंद होने की वजह से उन्हें ना सिर्फ भारी नुकसान हो रहा है, बल्कि मानसिक परेशानी भी उन्हें झेलनी पड़ रही है ऐसे में उन्होंने मांग की कि मुकदमा दर्ज होने से उन्हें और भी परेशान होना पड़ रहा है। ज्ञापन में लिखा गया है कि 25 मार्च 2020 से लॉकडाउन के चलते लगातार व्यापारियों के प्रतिष्ठान बंद हैं। जिससे व्यापारी वर्ग को सीधा मानसिक शारीरिक व आर्थिक क्षति हो रही है ,इसके बावजूद चालान व एफआईआर होने से व्यापारी वर्ग का उत्पीड़न हो रहा है।
लिहाजा इस दशा में व्यापारी अपने आप को असुरक्षित महसूस कर रहे हैं, संस्था के माध्यम से व्यापारी वर्ग का इस आपदा की स्थिति में हमेशा सहयोग रहा है एवं रहेगा तथा वह दिशानिर्देशों का पालन करते चले आ रहे हैं और करते रहेंगे ।ज्ञापन में लॉकडाउन के दौरान संस्था की तरफ से की गई मदद का भी हवाला दिया गया है।
सलाम इंडिया।