बुलन्दशहर:होमगार्डकर्मी कोरोना संकटकाल में शांति व्यवस्था व कोविड-19 में दे रहे ड्यूटी ," कर्म ही धर्म है" का दे रहे सन्देश।
देशभर में कोरोना संक्रमण काल चल रहा है ऐसे में होमगार्ड कर्मी भी शांति व्यवस्था और कोविड-19 में लगातार ड्यूटी कर रहे हैं बुलंदशहर जिले में 1072 होमगार्ड कर्मियों की ड्यूटी लगातार हॉटस्पॉट लाखों कंटेनमेंट जोन कोविड-19 से जुड़ी तमाम गतिविधियों में लगी हुई है जो कि इस संकट काल में पुलिस और प्रशासन के कंधे से कंधा मिलाकर अपने कर्तव्यों का बखूबी निर्वहन कर रहे हैं।
कोरोनावायरस की वजह से देश में पहले लॉकडाउन और उसके बाद फिर 1 जून से अनलॉक-वन कंटिन्यू है ,ऐसे में जो भी जरूरत जिला प्रशासन को कहीं भी हुई होमगार्ड विभाग ने पूरा सहयोग किया है ।
जिला होमगार्ड कमांडेंट अमरेश कुमार का कहना है कि होमगार्ड्स कर्मियों के द्वारा ऐसे समय में जब देश कोरोना संक्रमण के खात्मे के लिए जंग लड़ रहा है,होमगार्डस कर्मियों के द्वारा भी बेहतर ढंग से अपने कर्तव्य का बखूबी निर्वहन किया जा रहा है।
अगर बुलंदशहर जिले की ही बात की जाए तो बुलंदशहर जनपद में वर्तमान में कुल 1491 ड्यूटी पर होमगार्ड कर्मी नियोजित हैं, जिनमें से अकेले 1072 होमगार्ड्स लोकडाउन के पहले दिन से शांति व्यवस्था व कोविड-19 में ड्यूटी कर रहे हैं ।
इतना ही नहीं जिले के संवेदनशील इलाकों की बात हो और चाहे कंटेनमेंट जोन और फिर चाहे हॉटस्पॉट एरिया या फिर कोविड-19 या फ़िर कोई भी अन्य प्रतिबंधित एरिया , सभी स्थानों पर होमगार्ड कर्मी लगातार अपनी ड्यूटी करते देखे जा सकते हैं। इस बारे में सलाम इंडिया से चर्चा करते हुए जिला होमगार्ड कमांडेंट अमरेश कुमार ने बताया कि इस कोरोनावायरस काल में हमारे जवानों ने बेहतर कार्य किया है।बकौल कमांडेंट अपना शत-प्रतिशत सभी होमगार्ड कर्मी दे रहे हैं।
फोटो:युवा होमगार्ड कमांडेंट अमरेश कुमार।
युवा जिला कमांडेंट अमरेश कुमार ने बताया कि अगर विभाग की तरफ से कर्मचारियों की ड्यूटी की बात की जाए तो 1072 होमगार्डस कर्मी शुरुआत से ही शांति व्यवस्था में ड्यूटी दे रहे हैं।
बकौल जिला कमांडेंट होमगार्ड कहते हैं कि विभाग के सभी कर्मचारी अपने कर्तव्यों का बेहतर ढंग से क्रियान्वयन कर रहे हैं ,उन्होंने बताया कि जहां भी प्रशासन सहयोग मांगता है, होमगार्ड्स कर्मचारी वहां खड़े होते हैं ।
पुलिसकर्मियों और प्रशासन का सहयोग करने को सभी होमगार्ड विभाग के कर्मचारी लगातार एक्टिव रहे हैं ,जिला कमांडेंट होमगार्ड ने बताया कि वर्तमान में जो हालात हैं, इन हालात में विभाग के कर्मियों ने बेहतर प्रदर्शन किया है ।
फिलहाल बड़ी गौर करने वाली बात यह है कि कहीं से भी कोई शिकायत भी किसी होमगार्ड कर्मी की इस दौरान नहीं आई है । जिले में अमरेश कुमार उस वक्त तैनाती पाए थे ,जब यहां भी होमगार्ड कर्मचारियों की ड्यूटी के मसले में मास्टररोल में खेल होने का मामला प्रकाश में आया था।
अमरेश कुमार के मुताबिक प्रवासी मजदूरों को उनके गंतव्य तक भेजने के लिए बुलन्दशहर को नोडल बनाया गया था,तो उस वक्त हरियाणा, पंजाब, राजस्थान से यहां बड़ी संख्या में प्रवासी मजदूर आए थे ,उन प्रवासी मजदूरों को उनके गंतव्य तक छोड़ने के लिए भी होमगार्ड्स कर्मियों का सहारा लिया गया था। उस वक्त प्रत्येक बस में होमगार्ड कर्मी तब प्रवासी कामगारों को उनके घरों तक छुड़वाने के लिए दिन रात लगे रहे थे।
सलाम इंडिया के लिए सौरभ कुमार सिंह।