बुलन्दशहर:जिले के नोडल अफसरों ने परखीं व्यवस्थाएं,दिए आवश्यक दिशा निर्देश।

 



 


शासन के द्वारा बुलंदशहर जिले के लिए नामित नोडल अधिकारी,आवास आयुक्त अजय चौहान ,एवम स्वास्थ्य विभाग के नोडल अधिकारी  पीजीआई लखनऊ के प्रोफेसर डॉक्टर नवीन गर्ग  आज बुलंदशहर जिले का निरीक्षण करने पहुंचे, इस दौरान दोनों अधिकारी पहले लोकनिर्माण विभाग के डाकबंगले पर पहुँचे औऱ  फिर वहां से  शिकारपुर तहसील क्षेत्र अन्तर्गत सलेमपुर कोतवाली क्षेत्र के चिट्टा स्थित कोविड-19 L-1 जेपी हॉस्पिटल का स्थलीय निरीक्षण किया ।



 


उन्होंने कोविड-19 ताल में भर्ती मरीजों को दिए जा रहे उपचार और उनके स्वास्थ्य में प्रोग्रेस के संबंध में विस्तृत जानकारी भी हासिल की।



इस दौरान उन्होंने कोविड-19 में तैनात डाक्टर व पैरामेडिकल स्टाफ को आवश्यक दिशा निर्देश देते हुए कहा कि प्रत्येक शिफ्ट में कम से कम 2 बार वार्ड में जाकर मरीजों से उनका हालचाल लिया जाए एवं दवा आदि के संबंध में आवश्यक जानकारी दी जाए ताकि मरीजों का मनोबल बढ़ा रहे।



 


इस मौके पर जिला अधिकारी रविन्द्र   कुमार ने जिले में प्रशासनिक स्तर पर कोरोना को मात देने के लिए किए जा रहे क्रियाकलापों के बारे में विस्तार से दोनों अफसरों को अवगत कराया।  निरीक्षण के दौरान दोनों अधिकारियों ने कहा कि साफ सफाई पर भी विशेष ध्यान दिया जाए उन्होंने वार्ड एवं शौचालय साफ सफाई की व्यवस्था सुनिश्चित रखे जाने के बारे में आवश्यक दिशा निर्देश दिए।



कंट्रोल रूम का निरीक्षण करते हुए वार्ड में लिए जा रहे राउंड की रिकॉर्डिंग भी अधिकारियों के द्वारा चेक की गई एवं वार्ड में मरीजों को खाना पानी आदि दिए जाने को भी देखा गया कोविड-19 हॉस्पिटल में रोबोट द्वारा खाना दवा आदि दिए जाने के बारे में जानकारी हासिल की गई । जिलाधिकारी रविंद्र कुमार के अलावा सीएमओ डॉक्टर भक्तों शंखधर भी मौजूद रहे।



इस दौरान नामित नोडल अधिकारियों ने जिला अस्पताल कर इमरजेंसी वार्ड का भी निरीक्षण किया व वहां भी व्यवस्थाओं को परखा।