बुलन्दशहर के विकास को पंख लगाने को डी.एम. और सी.डी.ओ. ने कार्यदाई संस्थाओं व अफसरों संग की समीक्षा बैठक।


देशभर में कोरोना काल की वजह से जहां विकास कार्यो की रफ्तार थम गई थी,  वहीं  अनलॉक- 1 के बाद से अब कुछ अटके हुए कार्य शुरू कर दिए गए हैं। ऐसे में जिले के विकास को पुनः गति देने को जिला प्रशासन एक्टिव मोड़ में दिख रहा है।



बुलन्दशहर में जिलाधिकारी रविन्द्र कुमार ने विकास कार्यो की समीक्षा की, इस मौके पर  सीडीओ अभिषेक पांडेय  ने अलग अलग क्षेत्रों में होने वाले विकास योजनाओं पर चर्चा की । जिले के तमाम विभागों के सीनियर अधिकारी  बैठक में मौजूद रहे



कलेक्ट्रेट परिसर स्थित जिला पंचायत सभागार में आयोजित बैठक में डीएम रविंद्र कुमार ने विकास कार्यों से संबंधित कार्यदाई संस्थाओं से विस्तार से कार्यों में लक्ष्यों के सापेक्ष प्रगति की समीक्षा की। 



सलाम इंडिया।


 


सभी तश्वीरें जिला सूचना कार्यालय के सौजन्य से