बुलन्दशहर:वादा भूले व्यापारी ,दावों की निकली हवा ,सोशल डिस्टेंसनिंग भूल ग़ुलावठी में गुपचुप खोली जा रहीं दुकाने।

देश भर में जहां कोरोनावायरस से बचने के लिए सभी गंभीर नजर आ रहे हैं  तो वहीं कुछ लोग ऐसे भी हैं जिनमें गंभीरता की शायद कमी है ।


 



बुलंदशहर के गुलावठी नगर में कल व्यापारियों ने एकजुटता दिखाते हुए एसडीएम सदर  डॉक्टर सदानन्द गुप्ता से ग़ुलावठी नगर की  बाजार बंद रखने की जानकारी देते हुए आश्वासन दिया था कि जिस तरह से जिले के सिकन्द्राबाद नगर में एक के बाद एक कई मामले सामने आए हैं,



उस तरह से कोरोना संक्रमितों की संख्या गुलावठी में नहीं बढ़ने देंगे इतना ही नहीं व्यापारियों ने तो यह भी कहा था कि वह गुलावठी को सिकन्द्राबाद नहीं बनने देंगे ,



लेकिन उसके बावजूद भी देखा जा रहा है कि बुलंदशहर के इस कस्बे में कुछ लोग अपने हरकतों से बाज नहीं आ रहे हैं और बाजार मैं कुछ लालची व्यापारी अपनी  दुकानें खोले हुए हैं और उन दुकानों पर बा कायदा सोशल डिस्टेंसिंग का उल्लंघन भी होते देखा जा सकता है। ऐसे में प्रशासन को इन लोगों की सुध लेनी चाहिए 24 घण्टे भी वायदे पर खरे नहीं उतरे कुछ व्यापारी।


सलाम इंडिया