कंटेनमेंट जॉन में खोली दुकान दुकानदार समेत दो गिरफ्तार
औरंगाबाद की पुरानी सब्जी मंडी में प्लाईवुड व्यापारी के युवा पुत्र के कोरोना पॉजिटिव पाए जाने के बाद बृहस्पतिवार की शाम कंटेनमेंट जोन में दुकान खोलकर व्यापारी को महंगे दामों में सामान बेचना भारी पड़ गया।
पुलिस ने दुकानदार समेत दो को गिरफ्तार कर लिया पुलिस की इस कार्रवाई से दुकानदारों में हड़कंप मचा हुआ है, बता दे कि टाउन बिजली घर से एमके इलेक्ट्रॉनिक की दुकान तक कंटेनमेंट जोन घोषित है, बावजूद इसके व्यापारी दुकान खोलकर सामान दे रहे हैं, बृहस्पतिवार की शाम कंटेनमेंट जोन में मात्र 50 कदम की दूरी पर भगवती मार्केट मैं एक व्यापारी पुलिस से बेखौफ होकर दुकान खोल कर एक ग्राहक को सामान दे रहा था। इतने में ही पुलिस मौके पर पहुंच गई ग्राहक ने दुकानदार पर महंगा सामान देने का आरोप लगाया पुलिस दोनों को हिरासत में लेकर थाने ले आई पुलिस ने व्यापारी विशाल गुप्ता पुत्र राहुल गुप्ता निवासी जाडोल वह ग्राहक मनोज पुत्र चेतराम निवासी कोडा शमशाबाद को लोक डाउन के उल्लंघन के आरोप में गिरफ्तार कर लिया।
सलाम इंडिया।