कटियाबाजों के खिलाफ विधुत विभाग व विजिलेंस टीम का संयुक्त अभियान 50 घरों में हो रही थी विधुत चोरी।
बुलंदशहर जनपद के जहांगीराबाद क्षेत्र अंतर्गत सांखनी गांव में विजिलेंस टीम व विधुत विभाग की टीम ने संयुक्त रूप से अभियान चलाकर छापेमारी की ग्राम में छापेमारी के दौरान 50 घरों में बिजली चोरी करते हुए रँगे हाथो पकड़े गए ।
विजिलेंस टीम प्रभारी सुरेश कुमार व एसडीओ जहांगीराबाद के द्वारा संयुक्त छापेमारी के समय पुलिस बल भी मौजूद रहा ।विजिलेंस टीम के प्रभारी सुरेश कुमार ने बताया की उन्हें लगातार इस गांव में विधुत चोरी किये जाने की जानकारी मिल रही थी ।
उन्होंने बताया कि छापेमारी के दौरान करीब 200 घरों की विधुत सप्लाई चेक की गई जिसमें 50 घरों में बिजली चोरी करते हुए लोग पाए गए।जिनके खिलाफ एंटी पावर थेफ़्ट थाना पर एफआईआर दर्ज कराई जा रही हैं।
सलाम इंडिया