कोरोना को हराने को क्या गुलावठी नगर में प्रशासन को मिलेगा व्यापारियों का समर्थन।


बुलंदशहर में भी अब कोरोना तेजी से पांव पसारने लगा है, बुलंदशहर जिले के गुलावठी कस्बे मैं पिछले 3 दिनों से  एक के बाद एक  कोरोना कई  पॉजिटिव केस मिले हैं।



जिसके बाद गुलावठी के व्यापारियों ने आपस में सलाह मशविरा करके मार्केट को 14 दिनों तक बंद रखने के लिए  अधिकारियों से बात की।



जानकारी के मुताबिक अधिकारियों ने मंजूरी देते हुए कहा कि सभी जरूरतमंद सामान की होम डिलीवरी  होगी। इसमें प्रशासन पूरा सहयोग करेगा। लेकिन आज मंगलवार है, मंगलवार में मार्केट बंद रहता है, अब जैसे कि व्यापारियों ने आपस में सलाह मशवरा करके मार्केट को बंद करने का  भरोसा दिलाया  है, अब देखने वाली बात यह है की कब तक मार्केट  बंद रहेगा 14 दिन पूरे  मार्केट बंद रहेगी या बीच में ही  दुकाने खुलेंगे।


 


सलाम इंडिया के लिए सौरभ कुमार सिंह।


9058323237