<no title>
बुलंदशहर में कोरोना संक्रमितों की संख्या में लगातार इजाफा होता जा रहा है,आज सूत्रों के हवाले से मिकी जानकारी के मुताबिक 42 औऱ कोरोना संकृमित मिलने की खबर है,
जिले में अब तक 431 संक्रमित मिल चुके हैं ।जिनमे से 17 ग़ुलावठी नगर में जबकि खुर्जा में भी आधा दर्जन कोरोना संक्रमित
बाद प्प् ऐसे में कहीं ना कहीं प्रशासन के द्वारा जो झील जिले में दी जा रही है और उस पर भी सख्त एक्शन लेने की जरूरत है देखा जा रहा है कि जिले में अनलॉक वन के लागू होने के बाद से लगातार हर नगर कस्बे में लगातार भीड़ बढ़ रही है तो वही