सड़क सुरक्षा सप्ताह का दूसरा दिन। एआरटीओ प्रवर्तन ने यातायात नियम तोड़ने वालों को भेंट किये पुष्प,किया लोगों को जागरुक


बुलंदशहर नगर के काला आम  चौराहा पर चेकिंग अभियान के दौरान किए करीब दर्जनों चालान उत्तर प्रदेश सरकार के आदेश अनुसार जनपद बुलंदशहर के काला आम  चौराहा पर एआरटीओ प्रवर्तन आनंद निर्मल ,सीओ ट्रैफिक विक्रम सिंह एवं सीओ सिटी राघवेंद्र मिश्रा, ट्रैफिक इंस्पेक्टर शौर्य कुमार ने नगर में बिना हेलमेट घूम रहे



दोपहिया वाहन चालकों को गुलाब का फूल देकर किया सम्मानित, आपको बता दें कि चेकिंग अभियान के दौरान सरकारी कर्मचारियों के साथ-साथ महिलाओं के भी किए गए चालान।



जिसके बाद जानकारी देते हुए सीओ ट्रैफिक विक्रम सिंह ने बताया कि सड़क सुरक्षा सप्ताह के दूसरे दिन आज नगर के काला आम  चौराहा पर चेकिंग अभियान के माध्यम से वाहनों का चालान किया जा रहा है, और यह अभियान करीब  28 जून तक चलता रहेगा।



जिसमें लोगों को चार पहिया वाहन चलाते वक्त सीट बेल्ट एवं दोपहिया वाहन चलाते वक्त हेलमेट का प्रयोग करने के लिए भी जागरूक किया जा रहा है,तो वहीं दूसरी तरफ जानकारी देते हुए एआरटीओ प्रवर्तन आनंद निर्मल ने बताया कि सड़क सुरक्षा सप्ताह के दूसरे दिन सुबह से ही चेकिंग अभियान चलाया गया है, जिसमें सर्वप्रथम नगर के भूड़ चौराहा पर यह अभियान चलाया गया और उसके बाद नगर के काला आम चौराहे पर चेकिंग अभियान ।  यह अभियान आज पूरे दिन नगर में अलग-अलग स्थानों पर चलाया गया और इसी क्रम में पब्लिक ट्रेड ऑफिसर मनोज कुमार शुक्ला द्वारा प्रचार वाहन के साथ चलकर ग्रामीण क्षेत्रों में लोगो को ट्रैफिक के नियमों के संबंध में जानकारी प्रदान की जाएगी, जिससे कि ज्यादा से ज्यादा लोगों को ट्रैफिक के नियमों के बारे में जानकारी मिल सके  व साथ ही बताया कि आज बिना हेलमेट घूम रहे लोगों को गुलाब का फूल दिया गया है ,जिससे कि भविष्य में बिना हेलमेट चलते वक्त लोगों को कुछ हद तक शर्मिंदगी महसूस हो और वह पुलिस के डर से नहीं बल्कि अपनी स्वयं की सुरक्षा के लिए हेलमेट का प्रयोग अवश्य करें।


 


सलाम इंडिया