सीएचसी लखावटी सील 11 लोग हुए कोरेंटिन

 



औरंगाबाद थाना क्षेत्र के गांव सनोदा निवासी एक महिला के कोरोना पॉजिटिव पाए जाने के बाद शुक्रवार को जिला प्रशासन  के निर्देश पर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लखावटी को 2 दिन के लिए सील कर दिया गया है।



क्योंकि उक्त महिला 5-6 दिन पूर्व अपने परिजनों के साथ डिलीवरी कराने के लिए यहां पहुंची थी। लेकिन सीएचसी के चिकित्सकों ने डिलीवरी करने से साफ इंकार करते हुए महिला को जिला अस्पताल भेज दिया था। लेकिन यहां के किसी भी चिकित्सक को फिलहाल क़वारन्टीन नहीं किया गया है। स्वास्थ्य विभाग की टीम ने गांव  महिला के परिजनों समेत उसके संपर्क में आए करीब 11 लोगों को किया गया है, इंस्पेक्टर औरंकवरगाबाद ध्रुव भूषण दुबे ने बताया कि गांव मैं पुलिस की तैनाती की गई है ,जो ग्रामीणों से बेवजह बाहर ना निकलने की अपील कर रही है। 250 मीटर के रेड जोन में किसी और को जाने नहीं दिया जा रहा है, सीएचसी लखावटी के कार्यवाहक प्रभारी डॉ हितेश कौशिक ने अस्पताल के सील होने की पुष्टि की है।