बीएड प्रवेश परीक्षा का हो रहा आयोजन,जायजा लेने पहुंचे डीएम एसएसपी। 06 परीक्षा केंद्रों पर 1600 से अधिक परीक्षार्थी दे रहे हैं बीएड की प्रवेश परीक्षा।
बीएड प्रवेश परीक्षा का जायजा लेने पहुंचे डीएम एसएसपी।
06 परीक्षा केंद्रों पर 1600 से अधिक परीक्षार्थी दे रहे हैं बीएड की प्रवेश परीक्षा।
थर्मल स्क्रीनिंग और हैंड सेनेटीजिंग के बाद ही परीक्षार्थियों को दिया जा रहा है परीक्षा केंद्र में प्रवेश।
कड़ी सुरक्षा कर बीच हो रही बीएड प्रवेश परीक्षा, परीक्षा केंद्रों पर सामाजिक दूरी की भी की जा रही अपील।
कोरोना काल के दौरान पहली और बड़ी प्रवेश परीक्षा का हो रहा है अयोजन।
आज प्रदेश में बीएड की परीक्षा का आयोजन हो रहा है । वहीं बुलंदशहर जनपद में भी संयुक्त प्रवेश परीक्षा बी0एड0-2020 की परीक्षा दो पालियों में होनी है ।आज (प्रातः 09 बजे से 12 बजे एवं 2 बजे से 5 बजे तक) परीक्षा आयोजित करायी जा रही है।
बुलन्दशहर में बी0एड0 परीक्षा को नकलविहीन, शान्तिपूर्वक तथा व्यवस्थित रूप से सम्पन्न कराये के लिए प्रत्येक परीक्षा केन्द्र पर केन्द्र प्रतिनिधि एवं स्टेटिक मजिस्ट्रेट तथा पर्याप्त पुलिस बल तैनात किया गया है।
बी0एड0 परीक्षा की प्रथम पाली का जिलाधिकारी रविन्द्र कुमार एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक संतोष कुमार सिंह ने राजकीय कन्या इन्टर काॅलेज, बुलन्दशहर तथा डी0ए0वी0 काॅलेज, बुलन्दशहर परीक्षा केन्द्रों का निरीक्षण किया है। इस दौरान डीएम एसएसपी ने निरीक्षण करते हुए परीक्षा के संबंध में व्यवस्थाओं का जायजा भी लिया।
निरीक्षण के समय दोनों केन्द्रों पर परीक्षा शान्तिपूर्वक तथा सोशल डिस्टेंसिंग के साथ कराई जा रही है।जिलाधिकारी ने केन्द्र व्यवस्थापकों एवं डीआईओएस को निर्देश दिये कि कोरोना संक्रमण के दृष्टिगत परीक्षार्थियों को सोशल डिस्टेंसिंग के साथ बैठाया जाये तथा कक्ष में प्रवेश से पूर्व हाथ साबुन से धुलवाकर सेनेटाइज करवाये जायें।
बच्चों द्वारा फेस मास्क का उपयोग शत प्रतिशत किया जाये ये सभी निर्देश पूर्व में भी दिए गए थे। उन्हांेने कहा कि परीक्षा कक्षों में तैनात अध्यापकों द्वारा उत्तर पुस्तिका एवं प्रश्न पत्र वितरित एवं एकत्रित करते समय गलब्स का उपयोग किया जाये।परीक्षा समाप्ति के उपरान्त गलब्स को सुरक्षित जगह पर डिस्पोज किया जाने की भी व्यवस्था की गई हैं। डीएम ने परीक्षा समाप्त होने के उपरान्त अच्छी प्रकार से साबुन से हाथ धोने या सेनेटाइज करने के उपरान्त ही अन्य कार्य करने के लिए निर्देशित किया।
जिलाधिकारी ने डीआईओएस को निर्देश दिये कि प्रत्येक परीक्षा केन्द्र पर प्रथम पाली समाप्त होने के उपरान्त दूसरी पाली प्रारम्भ होने से कक्ष एवं कुर्सियों को अच्छी प्रकार से सेनेटाइज कराया जाये। साथ ही प्रत्येक परीक्षा केन्द्र पर परीक्षा के समय वीडियोग्राफी कराये जाने के भी निर्देश दिये।
सलाम इंडिया