भारत छोड़ो आंदोलन दिवस पर बुलन्दशहर सदर एसडीएम ने भारत सरकार की तरफ से प्राप्त शाल व अंगवस्त्रम से स्वतंत्रता संग्राम सेनानी का किया सम्मान।

उ० प्र० सरकार के निर्देश के क्रम में आज भारत छोड़ो आंदोलन दिवस पर पूज्यनीय स्वतंत्रता संग्राम सेनानी श्री महावीर सिंह पुत्र स्व० श्री देवी सिंह निवासी मकान नम्बर 358 ए.आई.जी.,आवास विकास द्वितीय ,बुलंदशहर में उनके आवास पर जाकर भारत सरकार के द्वारा उपलब्ध कराए गए शाल व अंगवस्त्रम और जिला प्रशासन की ओर से पुष्पगुच्छ देकर सम्मानित किया गया।



समारोह के समय एसडीएम सदर डॉ सदानंद गुप्ता के साथ नायब तहसीलदार सदर राजस्व निरीक्षक , श्री महावीर सिंह के परिवारीजन उपस्थित रहे ।


इस दौरान उप जिलाधिकारी सदर डॉक्टर सदानन्द गुप्ता ने स्वतन्त्रता संग्राम सेनानी औऱ उनके परिजनों को अवगत कराया कि केंद्र सरकार की तरफ से शॉल एवम अंगवस्त्रम भेंट किया जा रहा है ।



डॉक्टर सदानन्द गुप्ता ने सलाम इंडिया को बताया कि देश की आजादी में अहम योगदान देने वाले स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों को शासन की मंशा के अनुसार उनके निवासी पर जाकर सम्मानित किये जाने के क्रम में वयोवृद्ध स्वतन्त्रता संग्राम सेनानी महावीर सिंह को उनके पैतृक निवास पर पहुंचकर सम्मान समारोह मनाया गया ।बताया कि भारत सरकार की ओर से भेजे गए शॉल व अंग वस्त्रम को उन्हें भेंट किया है ।



 


हम आपको बता दें कि आज ही के दिन 9 अगस्त 1942 को जिले की सड़कों पर लोग अंग्रेजी हुकूमत के खिलाफ उतर आए थे, जिसका दमन करने के लिए अंग्रेजी शासकों के द्वारा तब अत्याचार किया गया और तमाम लोगों को जेल भेजा गया था । महावीर सिंह ने अंग्रेजी शासन के खिलाफ अपनी आवाज बुलंद की थी।



प्रस्तुति..   सलाम इंडिया।