एक गर्भवती के लिए बुलंदशहर कोतवाल बने अवतार...हो रही चारों तरफ प्रशंसा।
बुलंदशहर में नगर कोतवाली प्रभारी निरीक्षक ने मानवता की बेहतरीन मिशाल पेश की है।दरअसल कोतवाल ने जानकारी मिलने पर हॉस्पिटल पहुंचकर एक गर्भवती महिला जो कि काफी तकलीफ में थी रक्त की जरूरत थी, जिंदगी मौत से जूझ रही थी उसे समय रहते कोतवाली निरीक्षक योगेन्द्र सिंह ने रक्त डोनेट करके गर्भवती को संकट से उभार लिया।बुलंदशहर कोतवाल गर्भवती महिला के लिए अवतार बन गए औऱ गर्भवती अब सुरक्षित है।इंस्पेक्टर योगेन्द्र की हर तरफ प्रशंसा हो रही है।
बुलंदशहर में एक गर्भवती महिला के लिए बुलंदशहर कोतवाली प्रभारी योगेंद्र कुमार अवतार साबित हुए हैं। दरअसल शनिवार को एक गर्भवती महिला शहर के एक निजी हॉस्पिटल में प्रसव के लिए पहुंची थी, लेकिन हीमोग्लोबिन कम होने की वजह से डॉक्टर ने परिवार को बी नेगेटिव ब्लड ग्रुप की व्यवस्था करने की बात कही जिस पर कहीं भी जब ब्लड नहीं मिला तो किसी माध्यम से जानकारी बुलन्दशहर में हाल ही में कोतवाल के तौर पर नवीन तैनाती पाए योगेंद्र कुमार को यह जानकारी मिली ।आनन-फानन में योगेंद्र कुमार निजी हॉस्पिटल पहुंचे और उन्होंने रक्तदान किया जिससे गर्भवती महिला की जान बचाई जा सकी।
हम आपको बता दें कि प्रभारी निरीक्षक थाना कोतवाली नगर योगेंद्र सिंह एक संस्था के साथ जुड़े हुए हैं, उस संस्था के माध्यम से उन्हें सूचना प्राप्त हुई कि एक महिला जिनका नाम रेखा पत्नी कृष्णपाल सिंह निवासी ग्राम जाडौल थाना खानपुर जनपद बुलंदशहर की ही निवासी हैं ,जो कि गर्भवती हैं ,जिनको गम्भीर हालत में शहर के निजी हास्पिटल बुलंदशहर में भर्ती किया गया था, उस महिला को तत्काल B निगेटिव ब्लड ग्रुप रक्त की अत्यन्त आवश्यकता थी।
सूचना पर प्रभारी निरीक्षक थाना कोतवाली नगर योगेन्द्र सिंह द्वारा तत्काल अस्पताल पहुँचकर गर्भवती महिला रेखा के लिए रक्तदान कर उनकी जान बचायी। इस सराहनीय कार्य के लिए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक बुलंदशहर संतोष कुमार सिंह ने शहर कोतवाली प्रभारी योगेन्द्र कुमार की प्रशंसा की है । गर्भवती महिला फिलहाल सुरक्षित है। प्रभारी निरीक्षक थाना कोतवाली नगर योगेन्द्र सिंह ने तत्काल मौके पर पहुंचकर ब्लड डोनेट कर दो जिंदगियां बचाने पर नगर में उनकी चर्चा के साथ उनकी प्रशंसा हो रही है।
सलाम इंडिया ।