जिले में बेहतर पुलिसिंग के लिए जानिए कौन कौन किये गए इधर से उधर....किसको कहां मिली तैनाती...

बुलंदशहर में एसएसपी संतोष कुमार सिंह ने देर रात को कानून व्यवस्था को और चुस्त-दुरुस्त करने के लिए थाना क्षेत्रों में तैनात निरीक्षकों व उपनिरीक्षकों  के कार्यक्षेत्र में फेरबदल किया है। कुछ के जहां पर कतरे गए हैं वहीं वहीं कुछ को नवीन तैनाती दी है। मिथिलेश कुमार उपाध्याय को प्रभारी निरीक्षक ककोड से प्रभारी निरीक्षक खुर्जा नगर बनाया गया है। तो वहीं सुभाष सिंह को खुर्जा से अब औरंगाबाद थाने का प्रभारी निरीक्षक बनाया गया है, वहीं दूसरी तरफ अब तक औरंगाबाद में प्रभारी निरीक्षक नियुक्त रहे ध्रुव भूषण दुबे को अब बीबीनगर स्थानांतरित करते हुए वहां की जिम्मेदारी दी गयी है। जबकि बीबीनगर में तैनात रामभवन सिंह को ककोड़ में तैनाती दी गई है ।जबकि निरीक्षक अखिलेश ग़ौर को प्रभारी निरीक्षक पहासू से स्थानांतरित करके खुर्जा में प्रभारी निरीक्षक बनाया गया हैं। औरंगाबाद में तैनात निरीक्षक जयवीर सिंह को प्रभारी निरीक्षक अहमदगढ़ बनाकर भेजा गया है। अमर सिंह को पुलिस लाइन से प्रभारी निरीक्षक नरोरा बनाकर भेजा गया है, निरीक्षक त्रिभुवन सिंह को डायल 112 से प्रभारी निरीक्षक थाना अगौता बनाया गया है,जबकि कोतवाली देहात में तैनात एसएसआई श्योपाल सिंह को थाना अध्यक्ष पहासू बनाया गया है, सत्येंद्र सिंह थानाध्यक्ष खुर्जा देहात को प्रभारी रिट सैल बना दिया गया है। तो वहीं प्रभारी निरीक्षक अहमदगढ़ धनेंद्र कुमार को उप निरीक्षक कोतवाली नगर बनाया गया है, जबकि निरीक्षक दिनेश चंद्र शर्मा को प्रभारी निरीक्षक नरोरा से कोतवाली देहात में अतिरिक्त निरीक्षक के तौर पर कोतवाली देहात भेजा है।तो वहीं अगौता थानाध्यक्ष को भी अब हटाकर अपराध शाखा (विवेचना सैल) में भेज दिया गया है।



उप निरीक्षक अनुराग सिंह को चौकी कर्णवास से अब बुगरासी चौकी पर स्थानांतरित कर दिया गया है, जबकि प्रमोद कुमार गौतम को चौकी बुगरासी से डिबाई थाना क्षेत्र की चौकी कर्णवास पर भेजा गया है। उपनिरीक्षक अवधेश कुमार को थाना अहार से कोतवाली देहात की भूड़ चौकी पर स्थानांतरित किया गया है। जबकि भूड़ चौकी पर तैनात रहे छैलबिहारी शर्मा को करौरा थाना पहासू में स्थानांतरित किया गया है। खुर्जा देहात की धराऊ चौकी पर उपनिरीक्षक रहे अनोखेपुरी को सिकंदराबाद की चौकी कायस्थवाडा पर भेज दिया गया है। रामकुमार को चौकी कायस्थ वाड़ा थाना सिकंदराबाद से खुर्जा देहात की धराऊ चौकी पर स्थानांतरित किया गया है, वहीं पुष्पेंद्र सिंह को पुलिस लाइन से मखदूम गंज थाना खुर्जा नगर मैं चौकी प्रभारी बनाया गया है।


सलाम इंडिया