महकमे के जिले के अफसरों संग एसएसपी ने की समीक्षा बैठक आयोजित।दिए जरूरी निर्देश


 बुलन्दशहर में रविवार को वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक  संतोष कुमार सिंह द्वारा अपर पुलिस अधीक्षक अपराध शिवराम यादव,अपर पुलिस अधीक्षक नगर अतुल श्रीवास्तव, एस पी ग्रामीण हरेंद्र कुमार सहित समस्त क्षेत्राधिकारियों एवं थाना प्रभारियों के साथ पुलिस लाइन सम्मेलन कक्ष में  अपराध गोष्ठी का आयोजन किया गया।



दरअसल जिले में अपराध नियंत्रण एवं कोरोना वायरस संक्रमण वैश्विक महामारी के दृष्टिगत रविवार को वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक बुलंदशहर  संतोष कुमार सिंह द्वारा रिजर्व पुलिस लाइन स्थित सम्मेलन कक्ष में अपर पुलिस अधीक्षक अपराध  शिवराम यादव, अपर पुलिस अधीक्षक नगर  अतुल कुमार श्रीवास्तव व अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण  हरेन्द्र कुमार सहित समस्त क्षेत्राधिकारियों एवं समस्त थाना प्रभारियों के साथ अपराध नियंत्रण एवं कोरोना के सम्बन्ध में गोष्ठी आयोजित की गयी।



अपराध गोष्ठी/समीक्षा बैठक में उपस्थित सभी अधिकारियों को शासन एवं उच्चाधिकारियों के आदेशों/निर्देशों से अवगत कराते हुए शत-प्रतिशत अनुपालन कराने, लम्बित विवेचनाओ, अपराधों पर प्रभावी अकुंश लगाने, जिला कारगार में निरूद्ध अपराधियों की माॅनिटरिंग करने व जनता की समस्याओं का शीघ्रतम निस्तारण करने के विषय में चर्चा की और आवश्यक विमर्श किया गया।


 


इस दौरान  हिस्ट्रीशीटरों पर निरन्तर सतर्क निगरानी रखने एवं वांछित,वारंटियो की अधिक से अधिक गिरफ्तारी करने आदि महत्वपूर्ण बिन्दुओं पर शत-प्रतिशत कार्यवाही करने व कराने हेतु निर्देशित किया गया ताकि जनपद में अपराधों पर प्रभावी अंकुश लगाया जा सके।



साथ ही यह भी निर्देश दिए गए कि कंटेन्मेंट जोन/हाॅटस्पाॅट एरिया में ड्यूटीरत सभी अधिकारी/कर्मचारीगण स्वयं को अधिक से अधिक सुरक्षित रखते हुए अपनी ड्यूटी का पूरी निष्ठा से निर्वहन करें।



 


सलाम इंडिया