सीएम की वीसी में डीएम संग जिले के जनप्रतिनिधि रहे मौजूद...जानिए क्या थी वजह....

 


आज  मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के  द्वारा प्रदेश में बाढ़ प्रभावी क्षेत्रों में राहत सामग्री वितरण एवं जनहानि, पशुहानि अथवा आवास क्षति होने की स्थिति में तत्परता से मुआवजा वितरण कराये जाने के संबंध में वीडियो कान्फ्रेंसिंग के माध्यम से संबंधित जनपदों के अधिकारियों एवं जनप्रतिनिधियों से समीक्षा की गई।



जिसमें निर्देशित किया गया कि बाढ़ से क्षति होने पर सभी अधिकारी अपने-अपने जनपद के जनप्रतिनिधियों से बेहतर संवाद बनाये रखते हुए जनप्रतिनिधियों के माध्यम से राहत/मुआवजा धनराशि तथा राशन कीट का वितरण तत्परता से कराया जाना सुनिश्चित करें।


इस मौके पर वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए यूपी सीएम  ने सिंचाई विभाग के अधिकारियों को निर्देशित किया कि बाढ़ संभावित क्षेत्रों में लगातार पेट्रोलिंग तथा स्थलीय निरीक्षण करते हुए स्थिति पर सतर्क नजर बनाये रखें।


कटान क्षेत्रों में कार्य योजना बनाकर कार्य कराया जाये। शासन स्तर से मौसम के संबंध में जारी किये जाने वाले अलर्ट/चेतावनी का व्यापक प्रचार-प्रसार सुनिश्चित किया जाये ताकि लोगों द्वारा अपना यथासंभव बचाव पूर्व से किया जा सके और किसी भी प्रकार की हानि की संभावना न रहे। बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में चिकित्सीय टीम अनिवार्य रूप से भेजकर लोगों को चिकित्सीय सुविधा उपलब्ध करायी जाये। 



जिलाधिकारी  रविन्द्र कुमार ने वीडियो कान्फ्रेंसिंग के माध्यम से  मुख्यमंत्री  द्वारा बाढ़ के संबंध में दिये गये दिशा निर्देशों का अनुपालन सुनिश्चित कराये जाने के निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिये।इस अवसर पर जिले के एमपी डाॅ0 भोला सिंह, विधायक  देवेन्द्र सिंह लोधी,  विजेन्द्र सिंह खटीक, अनिता लोधी राजपूत सहित संबंधित  अफसर भी उपस्थित रहे।


सलाम इंडिया