बुलंदशहर:डिस्ट्रिक्ट बार एसोसिएशन के सह सचिव चुने गए युवा एडवोकेट विचित्र पाल सिंह।
मंगलवार को बुलन्दशहर में हुए डिस्ट्रिक्ट बार एसोसिएशन के चुनाव में युवा एडवोकेट विचित्रपाल सिंह को 2020-2012 हेतू सहसचिव चुना गया।
इस मौके पर उन्होंने सभी अधिवक्ताओं का आभार जताया।
एडवोकेट विचित्रपाल सिंह ने इस मौके पर कहा कि अधिवक्ताओं के हित में जो भी उनकी क्षमता अनुसार सामर्थ्य अनुसार संभव होगा वह तमाम प्रयत्न किए जाएंगे ।
उन्होंने बताया कि खास तौर से अधिवक्ताओं के द्वारा जिस तरह से उन्हें प्यार मिला है ,उसके लिए वह सभी अधिवक्तागनों के आभारी हैं।
इस दौरान एडवोकेट ऋषि तेवतिया, एडवोकेट लोकेश वर्मा ,एडवोकेट भगत सिंह, एडवोकेट गुलवीर सिंह ,एडवोकेट संजय लोधी, एडवोकेट पदम सिंह,एडवोकेट दीपक शर्मा , एडवोकेट नितिन तेवतिया,पिंटू सिंह,लोकेश कुमार समेत अन्य साथी अधिवक्ताओं ने एडवोकेट विचित्रपाल सिंह को जीत दिलाने के लिए सभी साथी अधिवक्ताओं का आभार जताया।उत्साहित अधिवक्ताओं ने निर्वाचित एडवोकेट विचित्रपाल सिंह को फूलमालाओं से लाद दिया और एक दूसरे को मिष्ठान बांटकर जीत का जश्न मनाया।
हम आपको बता दें कि मंगलवार को डिस्ट्रिक्ट बार एसोसिएशन 2020-2021 के लिए बार उपाध्यक्ष और सह सचिव के लिए त्रिकोणीय मुकाबला हुआ था ,जिसमें उपाध्यक्ष के तौर पर भानु प्रकाश माहुर को चुना गया ,वहीं सह सचिव के तौर पर भीमराव व विचित्रपाल सिंह निर्वाचित हुए । इस मौके पर निर्वाचित पदाधिकारियों को एल्डर कमेटी की तरफ से प्रमाण पत्र सौंपे गए।
सलाम इंडिया परिवार की तरफ से एडवोकेट विचित्रपाल सिंह को शुभकामनाएं।