डॉ राजीव सिंह को मिला अंतराष्ट्रीय अवार्ड ऑफ एक्सलेन्स इन रिसर्च- 2020
नॉर्थ अमेरीकन हायर एडुकेशन एसोशिएशन एवं मिनिस्टरी ऑफ एमएसएमई भारत सरकार से संबधित अंतराष्ट्रीय ख्याति प्राप्त संस्था बेसतोएयरोडेक्स इंटरनेशनल पिछले 20 वर्षों से विश्वस्तर पर कार्यशील है।
व्यक्तियों को उनके अपने क्षेत्रों मे उत्क्रष्ट योगदान के लिए मूलयांकन,सघन परीक्षण व साक्षात्कार के आधार पर वरीयता प्राप्त करने पर सम्मानित करता है। बेस्ट कॉलेज, बेस्ट इंजीनिएयरिंग, बेस्ट स्किल, बेस्ट मैनेजमेंट बेस्ट रिसर्च इत्यादि क्षेत्रों में ये अवार्ड प्रदान किए जाते हैं।
वर्ष 2019-20 में डॉ राजीव सिंह के द्वारा किए गए शोध कार्यों, शोधप्रबंधन,शोध सर्वेक्षण एवं शोध पत्रों के हायर इमपेक्ट फेक्टर के मूल्यांकन के आधार पर वर्ष 2020 का अंतराष्ट्रीय अवार्ड ऑफ एक्सलेन्स इन रिसर्च पर प्रदान किया गया।
इस श्रेणी मे अमेरिका औस्ट्रेलिया, सिंगापुर, मलेयसिया, यूरोप व एशिया से लगभग 240 स्कोलर्स का चयन किया गया था। डॉ राजीव सिंह ने इसी वर्ष अंतर्राष्ट्रीयस्तर पर 3 पुस्तकों का प्रकाशन किया।
साथ ही साथ यूजीसी केयर जर्नल में शोध 11 शोधपत्र प्रकाशित भी किए हैं । वर्ष 2019 मे ग्लेसियर एसीओ इंटरनेशनल सोसाइटी ने बेस्ट प्राचार्य अवार्ड से स्म्मानित किया था ।
वर्तमान मे राजीव प्राचार्य के पद पर पुणे यूनिवरसिटी से संबन्धित एस एस आर महाविद्यालय मे प्राचार्य के पद पर कार्यरत हैं। वे अपनी सफलता का श्रेय अपने परिवार ओर गुरुजनों के देते हैं। राजीव गुजरात मे रह रहे हैं। शनिवार को बुलंदशहर में एक नीजि प्रोग्राम में शामिल हुए थे।
सलाम इंडिया के लिए...
इंद्रपाल कौशिक