बुलंदशहर:25 हजार के इनामी गौकश और उसके साथी से पुलिस की मुठभेड़, कुख्यात गौकश को पड़ी पुलिस की गोली।

बुलंदशहर पुलिस का अपराधियों के खिलाफ ऑपरेशन क्लीन लगातार जारी है, बीते दिन जहां सीएम योगी ने बुलंदशहर में एक चुनावी जनसभा को संबोधित करते हुए कहा था कि अपराधी या तो सलाखों के पीछे हैं या फिर वहां पहुंचाए जा रहे हैं जहां उनकी जरूरत है, उन्होंने यह भी कहा था कि अपराधी तख्तियां गले में लटका कर  थानों में पहुंच रहे हैं.


बुलंदशहर में बीते देर रात को  कोतवाली गुलावठी के तेजतर्रार इंस्पेक्टर सचिन मलिक ने अपनी पुलिस टीम के साथ ना सिर्फ एक गोवंश को कटने से बचा लिया बल्कि दो कुख्यात अपराधियों को भी घटना  करने से ठीक पहले दबोच लिया.


इस दौरान पुलिस की गोकशी के लिए प्रयास कर रहे कुख्यात अपराधियों से मुठभेड़ भी हुई ।


गुलावठी इंस्पेक्टर सचिन मलिक और उनकी टीम के सभी सदस्यों ने  घेराबंदी करके  बदमाशों को मुंहतोड़ जवाब दिया  कुख्यात  गोकशों की तरफ से  पुलिस पार्टी पर फायरिंग की गई, जिसमें जवाबी फायरिंग करते हुए गोकशी के इरादे से एक बछड़े को अपना शिकार बनाने वाले गौकशों के हौंसले को तोड़ते हुए  गौकशों पर पुलिस भारी रही ।


इस दौरान  अंधेरे में  जवाबी कार्रवाई करते हुए पुलिस की गोली लगने से गोली लगने से घायल हुए एक अपराधी  को  घायलावस्था में   घेराबंदी करके दबोच लिया ।


इतना ही नहीं दूसरा साथी जो वहां गोकशी की घटना को कारित कराने  पहुंचा हुआ था ,उसने वहां से खेतों के रास्ते भागने की कोशिश की ,लेकिन पुलिस की सतर्कता और चारों तरफ बैठाई गई फील्डिंग के चलते कुछ ही देर में क्षेत्र में कांबिंग करके उस  अपराधी को  भी गिरफ्तार कर लिया।


गुलावठी कोतवाली प्रभारी  सचिन मलिक ने सलाम इंडिया को बताया कि  जिस अपराधी को गोली लगी है वह काफी दिनों से फरार चल रहा था उस पर गोकशी समेत अन्य धाराओं में  अलग-अलग थाना क्षेत्रों में कई मामले पंजीकृत हैं और  जैसे ही पुलिस को सूचना मिली कि  कुछ लोग गोकशी  करके क्षेत्र का  माहौल खराब करना चाहते हैं ।


पुलिस टीम ने सक्रियता दिखाई और घटना को कारित होने से रोकने के इरादे से फौरन इस अपराध को रोकने की पूरी कोशिश की औऱ पुलिस टीम को सुरक्षित करते हुए अपराधियों को काबू किया।



मुठभेड़ में जवाबी फायरिंग के बाद घायल अवस्था में गिरफ्तार किये गए गौकश अरमान पर 25 हजार रूपये का पुरस्कार घोषित था।


एसएसपी सन्तोष कुमार सिंह का कहना है  कि मुठभेड़ में घायल कुख्यात गौकश  काफी   शातिर किस्म का अपराधी है जो कि टॉप टेन अपराधी भी है। उसके साथ पुलिस ने एक अन्य बदमाश अबू तलहा को भी गिरफ्तार किया है।इनके कब्जे से मौके से पुलिस ने अवैध शस्त्र ,कारतूस, गौकशी करने के औजार व मौौके से एक  जीवित बछड़ा भी मिला  है।


एसएसपी  ने बताया कि  थाना प्रभारी गुलावठी सचिन मलिक को मुखबिर से पुख्ता सूचना मिली थी कि थाना गुलावठी क्षेत्र के ग्राम बरमदपुर बम्बे के पास बाग में गौकशी की घटना हो रही है।



गौकशों द्वारा अपने आप को घिरता देख पुलिस पर फायरिंग कर दी। पुलिस की तरफ से की गई जवाबी फायरिंग में एक बदमाश गोली लगने से घायल हो गया जिसे ततपरता दिखाते हुए गिरफ्तार किया गया।वहीं तथा एक अन्य बदमाश को भी खेतों में कॉम्बिंग कर गिरफ्तार किया गया। 


गोली लगने से घायल बदमाश की शिनाख्त फरार चल रहे इनामी टॉप टेन अपराधी अरमान पुत्र नूर ईलाही निवासी मोहल्ला पीरखाँ कस्बा व थाना गुलावठी जिला बुलंदशहर के रुप में हुई। जबकि दूसरे बदमाश की पहचान अब्बू तलहा पुत्र करीमुल्ला निवासी ह्रदयपुर थाना हाफिजपुर जनपद हापुड़ के रूप में हुई है। घायल बदमाश अरमान को उपचार के लिए सीएचसी गुलावठी में भर्ती कराया गया है। पकड़ा गया बदमाश अरमान शातिर किस्म का कुख्यात गौकश है तथा जनपद बुलन्दशहर का टॉप-10 अपराधी भी है जो थाना गुलावठी पर लगातार वांछित चल रहा था और 25 हजार रुपये का इनाम उस पर घोषित था।



जानकारी देते हुए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक संतोष कुमार सिंह


अभियुक्त अरमान के विरुद्ध जनपद बुलन्दशहर व हापुड़ के अलग अलग थानों पर गौकशी, हत्या के प्रयास आदि संगीन अपराधों के 08 मुकदमे हैं।जबकि गौकशी करने की कोशिश करते हुए इनामी अपराधी के साथ गिरफ्तार किए गए दूसरे बदमाश की कुंडली पुलिस खंगालने में लगी है।


सलाम इंडिया के लिए सुधीर तेवतिया व सौरभ कुमार सिंह।