बुलंदशहर:3 नवंबर को भाजपा के झूठे वादों और जुमलों के खिलाफ मतदान करेगी जनता : कुंवर प्रवीण कुमार सिंह।

आज यानी शनिवार को  बुलंदशहर विधानसभा क्षेत्र से राष्ट्रीय लोकदल व समाजवादी पार्टी के संयुक्त प्रत्याशी कुंवर प्रवीण कुमार सिंह ने  बुलंदशहर विधानसभा क्षेत्र के मामन,कोलसाना, हाजीपुर भटौला ,नीम खेड़ा, इस्लामाबाद आदि में गांवों में  जनसंपर्क किया उन्होंने  3 नवंबर को राष्ट्रीय लोकदल के पक्ष में मतदान करने की  अपील की। 



इस दौरान प्रवीण कुमार सिंह ने कहा कि आज भाजपा के शासन में किसान, युवा, व्यापारी और समाज के सभी वर्ग त्रस्त है।



उन्होंने कहा कि 3 नवंबर को भाजपा के झूठे वादों और जुमलों के खिलाफ मतदान करेगी बुलन्दशहर की जनता।  रालोद औऱ सपा के साझा प्रत्याशी कुंवर प्रवीण कुमार सिंह ने कहा कि सरकार ने  किसानों के साथ वादाखिलाफी की है ।


गन्ने के पिछले साल का अभी तक भी भुगतान शत-प्रतिशत नहीं हो पाया है,उन्होंने कहा कि  दिल्ली एनसीआर  के करीब बुलन्दशहर है, उसके बावजूद भी यहां  सुविधाओं के नाम पर सुविधाएं बनी हुई हैं।


कुंवर प्रवीण  कुमार सिंह ने कहा कि  उन्हें जनसमर्थन मिल रहा है। समाजवादी पार्टी और राष्ट्रीय लोकदल के  पदाधिकारियों ने  जनता से  3 नवंबर को  राष्ट्रीय लोक दल  और समाजवादी पार्टी के साझा प्रत्याशी  के पक्ष में मतदान की अपील की ।


  इस मौके पर राष्ट्रीय लोकदल के  वरिष्ठ नेता  राजकुमार सांगवान जहां मौजूद रहे ,वहीं रालोद और सपा के  जिले  के   दर्जनों नेता व कार्यकर्ता  भी  मौजूद रहे ।


 इस दौरान राष्ट्रीय लोकदल और समाजवादी पार्टी के पदाधिकारियों ने भी जनसभाओं को संबोधित किया और बुलंदशहर विधानसभा क्षेत्र संयुक्त प्रत्याशी प्रवीण कुमार सिंह को भारी मतों से जिताने की अपील की।



 


 


सलाम इंडिया