बुलंदशहर:पूर्व सांसद जयंत चौधरी की नुमाइश मैदान पर रैली,विपक्षी दल भी ले रहे पल पल की अपडेट।

राष्ट्रीय लोकदल की आज बुलंदशहर में होने जा रही रैली को लेकर तमाम विपक्षी दलों में उहापोह की स्थिति है, फिलहाल लोगों में कहीं ना कहीं रैली को लेकर तरह-तरह की चर्चाएं हैं ।



गौर करने वाली बात यह है कि बुलंदशहर सदर सीट पर बीजेपी का कब्जा था ,वहीं इस बार यहां चुनाव काफी पेचीदा नजर आ रहा है,बीएसपी,आरएलडी ,बीजेपी की तरफ से मजबूत दावेदार यहां चुनावी मैदान में हैं ।पिछले दिनों मुजफ्फरनगर में  जयंत चौधरी ने पंचायत में ही 17 अक्टूबर को बुलंदशहर में की जाने वाली रैली की जानकारी दे दी थी।



युवा नेता ने  घोषणा कर दी थी कि 30 तारीख को बुलंदशहर में पंचायत/रैली की जाएगी ।


आरएलडी के तमाम इकाइयों के जुड़े पदाधिकारी पिछले कई दिनों से बुलंदशहर में डेरा डाले हुए हैं, वहीं समाजवादी पार्टी अपना गठबंधन धर्म निभाते हुए बुलंदशहर में रालोद कैंडिडेट के साथ कंधे से कंधा मिलाकर चल रहे हैं ।


ऐसे में रालोद और सपा के पुराने नेता व दोनों पार्टियों के कार्यकर्ता भी फिर एक बार एक साथ नजर आ रहे हैं।   खास बात यह है कि आज होने वाली इस रैली के लिए बुलंदशहर में चुनावी मैदान में उतरी सभी पार्टियों के प्रत्याशियों की इस रैली पर नजर है ।सभी उम्मीदवार अपने अपने मुताबिक इस रैली के बारे में  नफा ओर नुकसान का आंकलन करने में जुटे हैं।



बुलंदशहर  उपचुनाव के लिए राष्ट्रीय लोकदल और समाजवादी पार्टी के साझा प्रत्याशी प्रवीण कुमार सिंह उर्फ पीके


 


दरअसल पिछले दिनों जहां मुजफ्फरनगर में रालोद नेता जयंत चौधरी के द्वारा की गई पंचायत में कई विपक्षी  पार्टी के नेताओं ने भी वहां जाकर सरकार के खिलाफ हुंकार भरी थी ।वहीं बुलंदशहर के नुमाइश मैदान में जयंत चौधरी की चुनावी रैली में कौन कौन नेता शामिल होंगे ।इन सभी सवालों के जवाब विपक्षी भी जानना चाहते हैं।




सलाम इंडिया से बातचीत करते हुए राष्ट्रीय लोकदल के प्रत्याशी प्रवीण कुमार सिंह का कहना है कि विकास से लेकर गांव किसान खेत खलियान तक सभी तो मुद्दे हैं, उन्होंने कहा कि प्रदेश में किसानों की हालत खराब है वहीं उन्होंने कहां की सरकार ने कुछ खास नहीं किया अगर कुछ किया होता तो लोग आज उनकी तारीफ कर रहे होते।


सलाम इंडिया